आखिर क्यों है अलर्ट हापुड़ के एसपी लगातार, आखिर क्यों कर रहे हैं दिन-रात
जनपद का निरीक्षण, जानिए पूरी खबर
हापुड़: आज रविवार है फिर सावन का दूसरा सोमवार के प्रति उमड़ेगा जन सैलाब तीर्थ नगरी बृजघाट में शिव भक्तों का, मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर उठाएंगे शिव भक्त कांवड़ जिसके लिए हापुड़ के एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने किया थाना धौलाना क्षेत्र का निरीक्षण परखी व्यवस्थाएं कांवड़ मार्गो की, बता दें कि हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह कांवड़ यात्रा 2024 को सकुशल संपन्न करने के लिए लगातार झोंक रहे हैं ताकत ताकि मैं रहे कोई भी कमी न कर पाए कोई भी लापरवाही इसके प्रति लगातार कर रहे हैं जनपद में कानून व्यवस्था के प्रति निरीक्षण पर निरीक्षण ले रहे हैं कांवड़ रूट मार्गों का जायजा परख रहे हैं व्यवस्थाएं एवं रूट डायवर्जन के प्रति हैं सख्त लापरवाही बिल्कुल भी मंजूर नहीं, कर रहे हैं हापुड़ के एसपी पॉइंट टू पॉइंट ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों की जांच पड़ताल, तो वहीं पर पिलखुवा सीओ श्रीमती स्तुति सिंह, थाना धौलाना इंस्पेक्टर देवेंद्र बिष्ट एवं अन्य अधिकारीगण रहे मौजूद बाहरी पुलिस बल के साथ, एवं दिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश।





Updated Video