हापुड़: कांवड़ यात्रा 2024 को सकुशल संपन्न करने के उपदेश से हापुड़ ट्रैफिक इंचार्ज उपदेश यादव लगातार जनपद में रूट डायवर्जेंट का करते निरीक्षण यातायात पुलिस टीम के साथ, यातायात प्रभारी उपदेश यादव लगातार बने हुए हैं थाना धौलाना से लेकर तीर्थ नगरी बृजघाट तक, लगातार पॉइंट टू पॉइंट रूट डायवर्जेंट का करते निरीक्षण, बता दें कि शिव भक्तों के प्रति चल रहा है बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन ताकि सब यात्रा में किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो, क्योंकि भारी वाहनों के कारण कई दफा समस्या हो जाती है जिसको लेकर पहले ही रूट डायवर्जन का आदेश कर रखा है हापुड़ एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने जिसको लेकर हापुड़ जाता है तो प्रभारी उपदेश यादव लगातार कर रहे हैं जनपद में निरीक्षण, क्योंकि आज सोमवार है तथा भारी जनपदों से भारी शिव भक्त पहुंचे हैं तीर्थ नगरी बृजघाट में तो उधर जिला बुलंदशहर से भी काफी शिव भक्त आते हैं कांवड़ यात्रा के प्रति, तो वहीं गढ़ कोतवाली के स्याना चौपाला पर लगातार पुलिस प्रशासन अपना काम कर रहा है जहां पर भारी पुलिस बल लगाया गया है रूट डायवर्जेंट के प्रति।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद