आईआरपी बैंक रिसीवर के खिलाफ किसानों का अनिश्चित कालीन धरना तीसरे दिन भी जारी
आईआरपी के द्वारा संपर्क न करने पर गुस्साए सैकड़ों किसानों ने जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा के नेतृत्व बैंक रिसीवर अनुराग गोयल का पुतला दहन कर विरोध जताया
किसानों ने बैंक रिसीवर अनुराग गोयल के खिलाफ जमकर की नारे बाजी और मुर्दाबाद के नारे लगाए
किसानों का बकाया गन्ना भुगतान (आईआरपी) कंट्रोलर द्वारा रोक लगाने पर भाकियू टिकैत और सैकड़ो किसानों ने विरोध करते हुए धरना देने के दौरान शुगर मिल हेड आफिस पर कब्जा कर तीसरे दिन भी बैठे रहे किसानों का सिंभावली शुगर मिल और
बृजनाथपुर शुगर मिल पर करोड़ों रुपए है बकाया वही इसके साथ साथ वर्ष 2011 से किसानों को नही मिल है ब्याज
हापुड़:—-सिंभावली और ब्रजनाथपुर पर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान है जिसको (आईआरपी) मिल कंट्रोलर द्वारा रुकवा दिया था जिसको लेकर सैकड़ों किसान और भाकियू टिकैत ने विरोध करते हुए शुगर मिल के हेड आफिस पर अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी कब्जा कर जारी रखा।
जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा
ने जानकारी देते हुए बताया है कि अनिश्चित कालीन धरना तीसरे दिन भी जारी है आईआरपी ने किसानों का बकाया गन्ना भुगतान पर रोक लगाई है इसके लिए किसान सड़क पर उतरने के बाद जमकर हंगामा करने को मजबूर हो रहा हैं भकियू की होगी आरपार की लड़ाई आज पुतला दहन किया है जल्द ही समाधान न होने पर आगे की कोई न कोई बड़ी रणनीति बनाई जाएगी साथ ही उन्होंने बड़े आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
सहकारी गन्ना विकास समिति के पूर्व चेयरमैन ने जानकारी देते हुए बताया है कि किसानों का बकाया गन्ना भुगतान सिंभावली शुगर मिल पर 2 सौ 18 करोड़ है जबकि ब्रजनाथपुर मिल पर करीब 80 करोड़ समेत बकाया है जिसको आईआरपी बैंक कंट्रोलर अनुराग गोयल द्वारा रोक लगा दी गई थी।
किसानों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी हुए नियमनुसार गन्ना भुगतान हर सम्भव मिलना चाहिए और इसके लिए उन्हें चाहे किसी भी हद तक जाकर लड़ाई क्यों न लड़नी पड़े सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ही बकाया गन्ना भुगतान होना चाहिए।
तीसरे दिन चल रहे अनिश्चित कालीन धरने की अध्यक्षता मेरठ मंडल संघठन मंत्री महिपाल सिंह उर्फ गुजराल और संचालन मेरठ मंडल उपाध्यक्ष शब्बू चौधरी ने किया।महिला विंग जिला महासचिव ममता शर्मा का कहना है कि किसानों के बकाया गन्ना भुगतान की लड़ाई सच्चे मन और कड़ी मेहनत के साथ लड़नी होगी इसके लिए चाहे महिलाओं को सड़क पर उतर कर लड़ाई लड़नी पड़ेगी तब जा कर कहीं आईआरपी बैंक रिसीवर की अकल ठिकाने आएगी।सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष मुनव्वर अली, जिला संरक्षक पीके वर्मा, जिला महासचिव कैप्टन राजेश चौधरी, चौधरी मनबीर सिंह, जिला मीडिया प्रभरी अमज़द खान, ब्लॉक उपाध्यक्ष नौशाद अली, तहसील महासचिव प्रदीप चौधरी, महिला विंग जिला अध्यक्ष नीलम त्यागी, महिला विंग जिला उपाध्यक्ष कल्पना देवी, शोभा देवी, राजबीरी देवी तहसील संयोजक हापुड़ विनोद शर्मा जिला सचिव जितेंद्र गोयल, अफसार अंसारी, अनिसु अन्सारी, जिला कार्यकारणी सदस्य फैज़ान अब्बासी, अफ़ज़ाल प्रधान, शेखर चौधरी, हापुड़ तहसील अध्यक्ष ओमबीर सिंह, हापुड़ ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, राजा खेड़ा, रणवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष आरिफ अली, उमेश कुमार, हरपाल सिंह, आजाद तोमर, साहबुद्दीन, जावेद फौजी, अखिल चौधरी, समेत मौजूद रहे।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद