
पुरातत्व विभाग द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा के तहत मंगलवार सुबह 9.30 बजे विश्वदय स्मारक जोधाबाई दीवान ए आम से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई।इस मौके पर सहायक संरक्षण दिलीप कुमार, एसआईएस सिक्योरिटी कमांडर नागेंद्र सिंह, व सैकड़ों की संख्या में पुरातत्वकर्मी, सुरक्षा गार्ड व स्कूल छात्र- छात्राएं शामिल हुए। यात्रा प्रात 9.30 बजे राष्ट्रगान के साथ शुरू हुई जिसमें बड़ी संख्या में एस आई एस सुरक्षा गार्डस पुरातत्व कर्मी व ग्राम नगर स्कूल के छात्र- छात्राएं शामिल हुए। तिरंगा यात्रा दीवान ए आम, आगरा गेट , गुलिस्ता पार्किंग, शाहकुली तिराहा होते हुए जोधा बाई पैलेस पर समापन हुई.





Updated Video