*वंदेमातरम भारत माता की जय*
आज राष्टीय पर्व ७८ वा स्वतंत्रा दिन ध्वजारोहण कार्यक्रम को सूरत शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा सुबह: ०९:०५ बजे सूरत शहर कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री धनसुखभाई राजपुत के वरद हस्ते ध्वजा रोहण करवाया गया सूरत कांग्रेस सेवादल द्वारा अन्य दो कार्यक्रम में हाजीर रहकर ध्वजा रोहण करवाया प्रथम सुबह: ०८:०० बजे चोक स्थित सीनयर सीटीजन गुर्प आमंत्रित अतिथि के हस्त ध्वजारोहण करवाया ओर दयालजी आश्रम मजुरा गेट सूरत पर सुबह: ०९:४० को ध्वजारोहण आमंत्रित अतिथि विषेश के हस्तक ध्वजारोहण करवाया संपूर्ण ध्वज विधी सूरत शहर कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक संतोष पाटील तथा टीम के द्वारा बहुत ही सुन्दर और देश भक्ति की मिसाल कायम करते हुए सूरज शहर कांग्रेस सेवादल की टीम ने अपनी छवि देश का बल सेवादल है साबित कर दिया देश भक्ति के इस माहौल में अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल द्वारा हमेशा देश के लिए समाज के लिए और पार्टी के लिए जो काम आजादी की लड़ाई में किया आज भी उसे काम की सराहना भारत की जनता करती आ रही है टी एन न्यूज २४ आवाज जुर्म के खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी की खास रिपोर्ट स्थानीय समस्या और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद