क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का किया ग या शुभारंभ
खेलकूद से हमारा शरीर हष्ट पुष्ट रहता है, डॉ राजीव
हापुड़: मंगलवार को सिंभावली ब्लॉक के अंतर्गत लगने वाले आर. एस. के. इण्टर कालेज सिंभावली, हापुड़ में ‘क्षेत्रीय खेलकुद प्रतियोगिता 2024′ का शुभारम्भ, प्रधानाचार्य डा० राजीव कुमार गोहित द्वारा 100 गीः सीनियर (बालक वर्ग) की दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर किया गया।द्विदिवसीय इस खेल-कूद प्रतियोगिता में आर.एस. के. इण्टर कालेज सिम्भावली, एल. बी. बी. एग. लोदीपुर, शिवम जनहित इण्टर कालेज श्यामपुर, आर. एम. एल. गढ़मुक्तेश्वर, राजकीय हाई स्कूल हिम्मतपुर, टी. ओ. टी. इण्टर कालेज अठसेनी आदि क्षेत्रीय विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।इस द्विदिवसीय प्रतियोगिता के प्रथम दिन में 100 मी, ५०० मी. 800 मी. और 1500 मी. की दौड़ सम्पन्न हुई जिसमें सीनियर वर्ग 100 मी. में ललित कुमार (आर.एस. के. इण्टर कालेज) भौ. शाहवेज (एल. बी.बी. एम. लोदीपुर) सागर (एल’, बी. बी. एम लोदीपुर ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। 400 मी. सीनियर में हिमांशु (एल. बी. बी. एम.) कुलदीप (आर.एस. के. सिम्भावली) अजीत (आर, एम एल. गढ़ ) ने प्रथम द्वितीय एवं वृतीय स्थान प्राप्त किये। 800 मी. और 1500 मी. की दौड़ में. आर एस. के. इण्टर कालेज विकास, कुलदीप एवं शिवम में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित किया।आर.एस. के. इण्टर कालेज, सिम्भावली के क्रीडाध्यक्ष सुरेन्द्र त्यागी के मार्गदर्शन में मोहसिन खाँ, मनोज कुमार, अरुण कुमार, एम. जफर, राहुल गुप्ता, श्याम कुमार एवं राजू आदि के सहयोग से जूनियर, खवं सबजूनियर की सभी दौड़ तथा सीनियर एवं जूनियर की शाटपुट (गोला फेंक) प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई जिसमें खिलाड़ियों ने पूरा दमखम दिखाया ।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद