रामलीला संस्थान ने कलैंडर विमोचन कार्यक्रम किया आयोजित
कोसी कलां – उत्सव नगरी कोसी कलां में रामलीला संस्थान के तत्वावधान में उत्तर भारत के प्रसिद्ध श्री राम भरत मिलाप मेले की शुरुआत हो चुकी है। रामलीला संस्थान के द्वारा कलैंडर विमोचन कार्यक्रम हाईवे स्थित अग्र वाटिका में किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में रहे संजीव जाविया, देशबंधु अग्रवाल, गोविंद जाविया एवं श्री श्री 1008 श्री माधव दास जी महाराज आदि के द्वारा सामूहिक रूप से भगवान श्री राम की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इसके बाद रामलीला संस्थान के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने वहां उपस्थित समस्त अतिथियों मुख्य अतिथियों एवं आगंतुकों का माला दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया। इस कार्यक्रम में अपने संबोधन में मोनी जी महाराज ने कहा कि भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम रहे और उन्होंने जीवन पर्यंत अपनी मर्यादा का पालन किया, और जहां देश में भव्य राम मंदिर बना हुआ है वही इस कोसी कलां में हर वर्ष एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
जिसमें लाखों की संख्या में लोग आकर भगवान राम के जयकारों के साथ भव्य राम दरबार, पुष्पक विमान व भरत मिलाप लीला का दर्शन करते हैं। इस दौरान इस कार्यक्रम में श्री रामलीला संस्थान के अध्यक्ष अजय मंगला, मंत्री अन्नू वैध, समन्वयक हरेंद्र ठाकुर , संयोजक अजय गोयंका, मोरमुकुट शास्त्री, सत्यनारायण मास्टर, विजय अगरारिया, प्रमुख शृंगारी,
पालिकाध्यक्ष श्री धर्मवीर अग्रवाल,कमल किशोर वार्ष्णेय, वेद प्रकाश अग्रवाल, होती चाचा, चौधरी मदन लाल जी, सुभाष गोयल पत्रकार, तरुण सेठ, पूर्व पालिकाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गुर्जर, शम्भू चौधरी, सुभाष बाँसैया ,जय प्रकाश, आशीष ठाकुर, शिवम भारद्वाज एवं समस्त रामलीला संस्थान समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी मौजूद रहे।
देखिए – विष्णु कुमार की खास रिपोर्ट
चैनल से जुड़ने, खबरों व विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें।
मो.न. – 8279987958
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद