फ़िल्म निर्देशक सूरज तिवारी के गीत “पल्लो लटके” में ऐलन कपूर और पलक सक्सेना ने म्यूजिक वीडियो के शूट में गिराई बिजली |
आगरा | 26 सितम्बर 2024
फोक गीत को पंजाबी मिक्स करके म्यूजिक वीडियो की आज शहर में “डाउन टाउन ” कैफ़े में शूट किया गया, रंग बिरंगी लाइट्स के साथ एक्टर एक्ट्रेस और बैक डांसर्स धमाल मचा रहे थे |गीत के निर्देशक सूरज तिवारी ने बताया कि
शूटिंग में मुंबई से आये प्रसिद्ध फ़िल्म एवं टी वी कलाकार ऐलन कपूर ने अपनी अदायगी और मूव्स से गाने में जान डाल रहे थे, वही मुंबई बालाजी इंस्टिट्यूट कि पलक सक्सेना ने अपने ग्लैमर के चलते इस रीमिक्स गीत को खूबसूरत बना दिया | डांसिंग ग्रुप कलाकारों के कदमों से कदम मिला रहा था |
प्रोडूसर शिल्पी तिवारी और सावन चौहान हैँ,
गीत को म्यूजिक कुशमेंद्र शर्मा ने दिया है, फोटोग्राफी कमल लोखंडवाला, choreography इंडियाज गोट टैलेंट की प्रीती सिंह हैँ, एडिट अमित गर्ग देख रहे हैँ |
गीत के लेखक सूरज तिवारी सिंगर अनुज उपाध्याय और गीत को निर्देशित सूरज तिवारी कर रहे हैँ|
आज गीत को विधायक विजय शिवहरे ने डाउन टाउन एम जी रोड में क्लेप देकर और नारियल फोड़ के किया साथ में तपन ग्रुप के चेयरमैन सुरेश गर्ग भी थे जो आज के स्पेशल गेस्ट थे इसके बाद और गीत की विधिवत शूटिंग शुरू हुई|
गीत जल्दी ही किसी अच्छे प्लेटफार्म पर नज़र आएगा और ऑडियो स्पॉटफाई, जिओ सावन, गाना डॉट कॉम, विंक म्यूजिक, एप्पल म्यूजिक आदि जगह मिलेगा |
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
बदलते वक्त का, बदलते भारत का, आज के हर युवा पीढ़ी की, पहली पसंद…. TN NEWS 24 आवाज़ जुर्म के खिलाफ़