जिसको राखे साइयां मार सके ना कोई, मासूम को गंगा में डूबता देख, कूदे गोताखोर गंगा में, हुआ लाइव कैमरा एक्शन,गढ़ कच्चा घाट प्रबंधक डीपी निषाद की टीम का जबरदस्त कहानी कार्य
स्नान करते काफी श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया गोताखोरों ने, सोशल मीडिया पर हो रही हैं जमकर तस्वीर है वायरल
हापुड़: बुधवार को अश्वनी अमावस्या के चलते कई हजार श्रद्धालु पहुंचे गढ़ कच्चा घाट पर स्नान करने, जहां पर कच्चा घाट प्रबंधक डीपी निषाद ने बताया कि मध्य रात्रि के बाद से ही कच्चा घाट पर श्रद्धालु स्नान ध्यान के लिए आने शुरू हो गए थे, जहां पर लगातार श्रद्धालुओं का जन सैलाब बढ़ता रहा, जहां पर कच्चे घाट को सभी सुविधाओं से महफूज किया गया था, तो वहीं पर कच्चा घाट पर स्नान करते हुए कई श्रद्धालुओं को बचाया गया, जहां पर कच्चा घाट प्रबंधक डीपी निषाद की गोताखोरों की टीम लगातार घाट पर अलर्ट रही, बताया गया है कि स्नान करते श्रद्धालुओं को लगातार जागरूक किया जा रहा था , उसके उपरांत भी काफी श्रद्धालु स्नान करते हुए डूब गए मगर मां गंगा के आशीर्वाद से कच्चा घाट पर खड़ी गोताखोरों की टीम मुनेश निषाद, कुलदीप निषद, दीपांशु निषाद, हिमांशु उत्तम निषाद लगातार अपने कार्य को अंजाम देते रहे, वहीं कच्चे घाट पर गोताखोर नाव के द्वारा भी लगातार श्रद्धालुओं को अधिक जल में न जाने की अपील करते रहे अस्थाई कच्चे घाट पर है स्नान करें।
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद