डॉ. यशोधरा शर्मा “सुधी शिक्षक 2024” एवं मीरा पुरवार “साहित्य साधिका सम्मान 2024” चुनी

डॉ. यशोधरा शर्मा “सुधी शिक्षक 2024” एवं मीरा पुरवार “साहित्य साधिका सम्मान 2024” चुनी

साहित्य साधिका समिति आगरा ने किया शिक्षकों का सम्मान समारोह

आगरा संवादाता। साहित्य साधिका समिति आगरा द्वारा आयोजित सम्मान समारोह दिनांक 02 अक्तूबर को खंदारी स्थित पदमचंद जैन इंस्टीट्यूट के सभागार में आयोजित किया गया।
जिसमें इस वर्ष “सुधी शिक्षक 2024” का सम्मान माता भगवती देवी राजकीय कन्या महाविद्यालय, आँवलखेड़ा की प्राचार्या डॉ. यशोधरा शर्मा दिया गया तो वहीं “साहित्य साधिका सम्मान 2024” प्रसिद्ध साहित्यकार मीरा पुरवार (इटावा) को प्रदान किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आगरा की आर्यसमाजी विचारधारा की समर्थक श्रीमती शांति नागर ने की। मंच पर संरक्षक डॉ. उषा यादव, संस्थापक डॉ. सुषमा सिंह, रमा वर्मा “श्याम”, कमला सैनी, समिति की अध्यक्ष डॉ. रेखा कक्कड़ रही तो वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमा रश्मि और सचिव यशोधरा यादव “यशो” ने सम्मिलित रूप से किया ।

सम्मान समारोह की शुरुआत ज्ञान की देवी मां सरस्वती की वन्दना सुमधुर स्वर में काँची सिंघल ने की।
कार्यक्रम में नगर के गणमान्य विद्वानों की गरिमामय उपस्थिति रही। समिति की सदस्यों ने शिक्षकों और साहित्यकारों की समाज निर्माण में भूमिका पर भी प्रकाश डाला।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    वाइल्डलाइफ एसओएस के हाथी अस्पताल में इलाज के लिए पंहुचा मनु हाथी

    अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। अपने भीख मांगने वाले हाथी अभियान को शुरू करने के कुछ दिन बाद ही वाइल्डलाइफ एसओएस इसे जारी रखते हुए मनु नाम के 58 वर्षीय ‘भीख…

    संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारम्भ

    अर्जुन रौतेला अब तक न्याय आगरा। संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय बल्केश्वर की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आज तेरह फरवरी से उन्नीस फरवरी तक सात दिवसीय विशेष शिविर सकारात्मक भवन, टीलेश्वर…

    Leave a Reply