द मदर्स फाऊंडेशन के “बच्चे मन के सच्चे” से सीखेंगे संगीत आगरा (नाहिद अली)। “दा मदर्स फाऊंडेशन” संस्था में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। संस्था The mother’s foundation द्वारा संचालित स्कूल “बच्चे मन के सच्चे” में प्रथम स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत देश के तिरंगा ध्वजारोहण के साथ हुई, बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति व कविताओं के माध्यम से सभी को रोमांचित किया। इसी के साथ संस्था के द्वारा खोले जाने वाले एक संगीत विद्यालय The school of music की भी शुरुआत की गई। जिसमें संगीत शिक्षण आगरा घराने के मशहूर गजल गायक “सर इमरान खान” के द्वारा किया जायेगा।कार्यक्रम के अन्त में पोस्टर प्रदर्शनी भी लगायी गयी।कार्यक्रम के दौरान संस्था सचिव श्रीमान अमित सिंह, चेयरपर्सन श्रीमती अनामिका सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रतिभा लवानिया, कोर्डिनेटर आशीष गर्ग व वॉलिंटियर निकिता, मोहित, पंकज आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अन्य खबरों एवं विज्ञापनो के लिए संपर्क करें
संवादाता अर्जुन रौतेला
- 📲 8868868461,8433276614
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद