*बोलेरो ने कार सवार पिता पुत्रों पर पीछे से मारी जोरदार टक्कर, दो पुत्रों की मौके पर मौत पिता की हालत गंभीर*
*फतेहपुर,(विधान केसरी)* *जनपद मे कार सवारों पर बोलेरो गाड़ी ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर दो पुत्रों की मौके पर मौत। पिता की हालत नाजुक। हादसा फतेहपुर के मलवां थाना क्षेत्र कोंराई गांव के समीप नेशनल हाईवे का। असोथर थाना क्षेत्र की कोर्रा गांव निवासी सोल्जर बोर्ड के बड़े बाबू चंद्रशेखर सविता अपने दो पुत्रों विमलेश चंद सविता (प्रधानाचार्य) एवं अखिलेश चंद्र सविता ( रेलवे कर्मचारी) के साथ के साथ किसी विशेष कार्य को लेकर अपनी निजी कार से कानपुर जा रहे थे। जैसे ही वह मलवां थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे सड़क कोंराई गांव के समीप पहुंचे उसी दौरान इलाहाबाद के ओर से आ रही एक बोलेरो गाडी़ ने उनकी कार पर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। कार के परखच्चे उड़ गए। कार में बैठे दो पुत्रों की मौके पर दर्दनाक एवं पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर मोर्चुरी में रखवा दिया। और घायल पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रिफर कर दिया। मौत की खबर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद