आज १४ नोव्हेंबर को भारत देश के प्रथम प्रधानमंत्री एंव आधुनिक जगत के प्रणेता बच्चो के प्रिय स्व पंडित जवाहरलाल नेहरूजी की जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप मे पुरे देश मे मनाया जाता हैं आज दिनांक १४ नोव्हेंबर २०२४ को सूरत शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा कॉग्रेस कार्यालय नान पूरा मक्कइ पुल मे मनाया गया इस अवसर पर आगे वान एवं सेवादल द्वारा चाचा को पुष्पांजली अर्पित कर गार्ड ओफ ओनर देकर विन्रम आभिवादन किया इस मौके पर सेवादल के आगेवान श्री अरविंदभाई भंडारी,एवं सेवादल के पूर्व मुख्य संगठक श्री धर्मेश मिस्त्री, श्री समीरभाई मलेक श्री ओमप्रकाश गोयल,श्री जयेशभाई भ्रमभट्ट, राजकुमार राजपुत, बलबीरसींग पवार, हिमंत पाडव,नरेन्द्र पटेल, दिनेश परमार, अरविंद यादव,विनोद कहार,दिनेश परमार, दिगम्बर घरटे, दर्शन लोनारे अन्य सैनिक उपस्थित रहकर चाचा नहेरुजी को प्यारे छोटे छोटे बच्चो को गुलाब का फूल दीया ओर बच्चो को मीठाई खिलाई थी आगेवान एवं सैनिकों ने जवाहरलाल नेहरूजी अमर रहो के नारे लगाकर विन्रम आभिवादन कीया था इस कार्यकम का सरसंचालन सूरत शहर कांग्रेस सेवादल मुख्य संगठक संतोष पाटील ने कीया था
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्म खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी कि खास रिपोर्ट स्थानीय समाचार और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद