अर्जुन रौतेला संवादाता। जनपद बांदा के जिन-जिन ग्राम पंचायतो में धान की फसल होती है उन सभी ग्राम पंचायतो में खैरा माहू व नरैनी क्षेत्र में धान में कीड़े लग जाने के कारण जहां किसानों की उपज 4 कुंतल होती थी वही कीड़े लग जाने के कारण दो ही कुंतल धान की उपज किसानों को मिल रही है जैसे बबेरू तहसील गांव बड़ागांव,शिव, कोर्रम, पल्हरी, मवई समेत अन्य गांव में कई दर्जनों किसानों के धान की फसलों में खैरा रोग हो जाने से किसान की फसल बर्बाद हो गई है किसानों की समस्या को लेकर गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष शालनी सिंह पटेल ने मंडला आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है और किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।बता दे की देश का अन्यदाता कहें जाने वाला किसान अपनी बर्बाद फसल को लेकर परेशान हैं जिन स्थानों पर किसानों की धान खराब हुई है संबंधित लेखपालों की एक टीम गठित कर इसकी समुचित जांच करवाकर किसानों के धान का मुआवजा किसानों को दिए जाने की मांग जेडीयू नेत्री ने की है।

बताया गया की बुंदेलखंड में किसान आए दिन मौत को गले लगा रहा है बुंदेलखंड में किसानों का एकमात्र साधन है कृषि जब फसलो की उपज किसानों को सही नहीं मिलती है किसान कर्ज लेकर के खाद ,बीज भी खरीदता है जब फसल की उपज अच्छी नहीं होती किसानो को कर्ज भी वापस करना होता है लेकिन जब किसान कर्ज अदा करने पर असमर्थ होता है तो सिर्फ और सिर्फ किसान मौत को गले लगाता है।
Updated Video




Subscribe to my channel





