किसानों की धान समस्या को लेकर जेडीयू नेत्री शालनी सिंह पटेल ने मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

अर्जुन रौतेला संवादाता। जनपद बांदा के जिन-जिन ग्राम पंचायतो में धान की फसल होती है उन सभी ग्राम पंचायतो में खैरा माहू व नरैनी क्षेत्र में धान में कीड़े लग जाने के कारण जहां किसानों की उपज 4 कुंतल होती थी वही कीड़े लग जाने के कारण दो ही कुंतल धान की उपज किसानों को मिल रही है जैसे बबेरू तहसील गांव बड़ागांव,शिव, कोर्रम, पल्हरी, मवई समेत अन्य गांव में कई दर्जनों किसानों के धान की फसलों में खैरा रोग हो जाने से किसान की फसल बर्बाद हो गई है किसानों की समस्या को लेकर गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष शालनी सिंह पटेल ने मंडला आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है और किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है।बता दे की देश का अन्यदाता कहें जाने वाला किसान अपनी बर्बाद फसल को लेकर परेशान हैं जिन स्थानों पर किसानों की धान खराब हुई है संबंधित लेखपालों की एक टीम गठित कर इसकी समुचित जांच करवाकर किसानों के धान का मुआवजा किसानों को दिए जाने की मांग जेडीयू नेत्री ने की है।

बताया गया की बुंदेलखंड में किसान आए दिन मौत को गले लगा रहा है बुंदेलखंड में किसानों का एकमात्र साधन है कृषि जब फसलो की उपज किसानों को सही नहीं मिलती है किसान कर्ज लेकर के खाद ,बीज भी खरीदता है जब फसल की उपज अच्छी नहीं होती किसानो को कर्ज भी वापस करना होता है लेकिन जब किसान कर्ज अदा करने पर असमर्थ होता है तो सिर्फ और सिर्फ किसान मौत को गले लगाता है।

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी की जयंती पर श्रद्धांजलि के रूप में भारत सरकार द्वारा पूरे भारत में स्वच्छता के जन आंदोलन को मनाने का आह्वान के अंतर्गत सूरत महानगर पालिका

    १४/१०/२०२५ सुरत महानगर पालिका   भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर को महात्मा गांधीजी की जयंती पर श्रद्धांजलि के रूप में पूरे भारत में स्वच्छता के जन आंदोलन को मनाने का…

    स्वर्गीय श्री लोखंडी पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी कि १५० वी जन्म जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने दोनों डिप्टी सीएम के साथ पहुंचे केवड़िया नर्मदा गुजरात

    १३/११/२०२५सूरत गुजरात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ अपने दोनों डिप्टी सी एम श्री केशव प्रसाद मौर्य और श्री बृजेश पाठक जी के साथ 12 नवंबर को गुजरात…

    Leave a Reply