भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष हापुड़ ईश्वर त्यागी द्वारा गढ़मुक्तेश्वर/क्षेत्र में किसानों की समस्याओं की अनदेखी के चलते भारतीय किसान संगठन के शादाब अली को ब्लॉक अध्यक्ष गढ़मुक्तेश्वर नियुक्त किया है नियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष गढ़मुक्तेश्वर ने कहा वो जल्द ही जिला अध्यक्ष ईश्वर त्यागी के नेतृत्व में जिले की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी गढ़मुक्तेश्वर को ज्ञापन देंगे। साथ ही उन्होंने कहा प्रदेश सरकार किसानों को ठगने का कार्य करती है इसी मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनोज कश्यप ने कहा प्रदेश में न जाने कितनी सरकारें आई लेकिन आज तक किसान का दर्द किसी ने महसूस नहीं किया। इसी बीच तहसील अध्यक्ष शोएब चौधरी ने कहा कहा भारतीय किसान संगठन जल्द ही जिला मुख्यालय का घेराव करेगा इस मौके पर मौजूद युवा जिला अध्यक्ष हापुड़ जीशान राणा ने कहा लखीमपुर खीरी में हुई घटना को सरकार की सोची समझी साजिश थी जिसमे देश का किसान शाहिद हुआ है इसे मौके पर , ब्लॉक उपाध्यक्ष सिंभावली नदीम खा ,ब्लॉक सचिव सिंभावली
तहसील उपाध्यक्ष सादाब राणा,जिला उपाध्यक्ष रणपाल सिंह,ब्लॉक सचिव मोनू कुमार , जिला महासचिव हरीश रावल, गियासुदीन अनमोल त्यागी, हेम कुमार,कमन ठाकुर, ब्रिजपाल रावल, इंद्रजीत, कुवरजीत,हरवंश,अमर सिंह,पप्पू, आनंद,सतपाल सिंह,सतीश,सलमान खान ब्लॉक सचिव, सलमान ब्लॉक सचिव, राजवीर ब्लॉक उपाध्यक्ष,मुस्तफा,शमसाद,भूरे ब्लॉक अध्यक्ष सिंभावली,जमील बदरखा,सलमान,इस्माइल,अब्दुल,सरताज युवा तहसील अध्यक्ष गढ़,आसिफ अली,महेश, राजेंद्र,राजकुमार,बिजेंद्र बहादुरगढ़,सतीश,पुस्कर,रजत, पवन,राहुल ,चौधरी सद्दन ,चौधरी सदाक़त ,चौधरी सखावत , मेहताब चौधरी चौधरी रागिब , चौधरी। नवेद उम्मेद। चौधरी चौधरी नज़ाख़त
दारा भाई , आला राणा , सादिक चौधरी , नाज़िम फारूकी , खजान पीरधान वसीम सलमानी , फ़िरोज़ सलमानी नोसाद क़ुरैशी मनीष,जगदीश,इसरार,रूपराम हेमंत कुमार,ओसामा, फहजान, जिशान,हरवंश,सिराज, नानक चंद, पप्पू,प्रेम सिंह,तरुण,रविंद्र सिंह, बिरजपाल नंबरदार, पप्पू लोधी,अंकित सिंह, अमित लोधी,अमित त्यागी, हेमकुमार त्यागी, बिराजपाल जाटव समसुदीन, साकिब, कुवरपाल सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
*रिपोर्ट जावेद चौधरी*
Updated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद