।। कोसी कलां ।।
प्रभु श्री राम से किया लंकापति रावण का वध , असत्य पर हुई सत्य की जीत।
मैदान में देर शाम आतिशबाजी के साथ रावण के पुतले का हुआ दहन।।
रामलीला संस्थान कोसी कलां के नवीन अनाज मंडी में दशहरा मेला समारोह का आयोजन किया गया। बताते चलें कि विगत 2 वर्षों से कोरोना के कारण दशहरे के मेले का आयोजन नहीं हो पा रहा था दशहरा मेला के आयोजन से नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रवासी काफी खुश नजर आए । बताते चले कि कोसी कलां भरत मिलाप मेले के अंतर्गत विजयदशमी के पर्व पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से श्री राम लक्ष्मण हनुमान जी की मनमोहक झांकियां निकली।
झांकियों का शुभारंभ विजय अगरारिया ,अशोक खंडेलवाल, भगवत प्रसाद , केके अग्रवाल ने आरती उतारकर किया गया। झांकियां हलवाई वाली गली, मुख्य बाजार , भगवती रोड होते हुए नवीन अनाज मंडी पहुंची । जहां पर लीला स्थल के मुख्य अतिथि शोभाराम प्रधान द्वारा आरती उतार कर लीला का मंचन प्रारंभ किया गया। मेघनाथ रावण संवाद, लक्ष्मण शक्ति, मेघनाथ और लक्ष्मण युद्ध, राम रावण संवाद, बानर सेना और राक्षसो का युद्ध आदि लीलाओं का मंचन करते हुए अंत में प्रभु श्री राम ने रावण का वध करके असत्य पर सत्य की जीत की।
रावण का वध होते ही दर्शकों ने जय श्रीराम के जयकारों से पूरा लीला स्थल गुंजायमान हो गया। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के तीर से रावण का पुतला धूं-धूं कर जल उठा, लोगों ने आतिशबाजी का भी नजारा लिया दशहरा मेला व पुतला दहन देखने के लिए हरियाणा , राजस्थान, एवं आसपास के गांवों से हजारों की संख्या नवीन अनाज मंडी में भीड़ एकत्रित हुई। अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई एवं असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा इस साल धूमधाम से मनाया गया।
रामलीला संस्थान कोसी कलां ने इस साल नगरवासियों की मांग व उत्साह को देखते हुए दशहरा मेला का आयोजन किया गया। दशहरा मेला में देर शाम मर्यादा पुरुषोत्तम राम एवं लंकापति रावण की सेना में भयंकर युद्ध हुआ और अंत में रावण की सेना श्री राम की सेना से पराजित हो गई । श्री रामचंद्र के तीर से लंकापति रावण का पुतला धूं धूं कर जल उठा इसके बाद दर्शकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए।
राम लीला संस्थान के अध्यक्ष कमल किशोर वार्षण्ये, संयोजक सुभाष बासैया, सह संयोजक, निर्भय पांडे, उपाध्यक्ष मुकेश जैन भट्टा वाले, मंत्री अरुण शर्मा ,उप मंत्री दीपक बडगूजर ,कोषाध्यक्ष सौरव जैन , उप कोषाध्यक्ष अंकित गुप्ता, निरीक्षक सत्यवीर सांगवान, गिर्राज चौधरी, अंकित अग्रवाल, ललित कुमार एडवोकेट, मीडिया प्रभारी विनय उपाध्याय , कल्पेश, हरीश, रजनीश खंडेलवाल, राजकुमार सैनी, मोना पंडित, सुरेंद्र चौधरी, उपकार गुप्ता , अमित बठेनिया, राकेश, कुलदीप ,स्पर्श गोयल, पवन यदुवंशी,
वरुण जैन, महेश जादौन, पवन अग्रवाल, सुनील, कपिल, दीपक, सेलू सभासद, अनुराग तायल ,हरिओम भार्गव, राहुल वर्मा, पदम, दीपक अरोड़ा, दिव्यांशु गुप्ता, सक्षम, युग भरद्वाज, दुर्गेश, वैभव, प्रियांशु सिंगल , अग्रवाल सभा के अध्यक्ष वेद प्रकाश गोयल, मंत्री राजीव अग्रवाल, भगवत प्रसाद रुहेला, अशोक जैन ,मुकेश गिडोहिया, दिनेश बठेनियां, राजू रुहेला, अजय पाल, अशोक खंडेलवाल, विजय, राहुल जैन कामियां, प्रमोद बठेनियां, आशीष, नरेंद्र गुर्जर, अजय गोयंका, वेद शर्मा, गोपाल शर्मा, रामकिशन , निक्की जैन,
नेमचंद गर्ग, हरिओम गुप्ता, तरुण सेठ, अध्यक्ष हुकम चंद अग्रवाल,सुभाष , प्रहलाद सिंगारी, धर्मवीर पत्रकार, कौशल कुमार , वेद गोयल, देवेश गौर, गोपाल जामिया, नरेंद्र अग्रवाल, राहुल एडवोकेट , लोकेश पंडित, नवल किशोर, जगपाल चौधरी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – विष्णु कुमार।
चैनल से जुड़ने, खबरों व विज्ञापनों के लिए सम्पर्क करें।
मो.न. – 8279987958
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद