लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराया जाय- डीएम 

लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शा न्तिपूर्ण सम्पन्न कराया जाय- डीएम 

 

प्रत्येक केंद्र पर प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की कराई जाए बायोमेट्रिक जांच: पुलिस अधीक्षक,उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कराई जा रही परीक्षा को लेकर जनपद में बनाए गए 9 परीक्षा केंद्र: श्रीमती प्रेरणा शर्मा

 

 

हापुड़: सोमवार को डीएम श्रीमती प्रेरणा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर ज्ञानंजय सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा-2024 की तैयारियों के सम्बन्ध में सेक्टर/स्टैटिक/जोनल मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापको के साथ बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि लोक सेवा आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। आयोग द्वारा प्रतिबन्धित सामग्री कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अन्दर लेकर न जाने पाये। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेंगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को परीक्षा निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के निर्देश दियें।जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 विनीता ने बताया कि लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस परीक्षा-2024 दिनांक 22 दिसम्बर 2024 को जनपद के 09 परीक्षा केन्द्रों यथा- चौधरी ताराचंद जनता इंटर कॉलेज तगासराय हापुड़, श्री चंडी विद्यालय इंटर कॉलेज पिलखुवा , श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज हापुड़ , श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज हापुड, दीवान इंटर कॉलेज हापुड़ , एसएसवी इंटर कॉलेज हापुड़, सर्वोदय इंटर कॉलेज पिलखुवा, एस एस वी डिग्री कॉलेज हापुड़ एवं एकेपी इंटर कॉलेज हापुड़ में आयोजित की जा रहीं है। परीक्षा दो पालियों प्रथम पाली-प्रातः 09ः30 से 11ः30 एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 02ः30 बजे से सायं 04ः30 बजे तक आयोजित की जायेंगी। जनपद में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा की दोनो पालियो मे कुल 7972 अभ्यर्थी सम्मिलित होगे । परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए 09 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 09 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 02 जोनल मजिस्ट्रेट, 09-केन्द्र व्यवस्थापक, 18 सह केन्द्र व्यवस्थापक, 18 परीक्षा सहायक तथा 400 कक्ष निरीक्षक नियुक्त किये गये हैं।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, विनीत भटनागर अपर पुलिस अधीक्षक एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रीमती पारुल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    आगरा पुलिस का गुड वर्क, चर्चा में आगरा पीआरबी

    आगरा:– आगरा में पी0आर0 वी0 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दिखाई बहादुरी ,दुर्घटना में ट्रक में फसे चालक को निकालकर दी नई जिन्दगी वैसे तो लोग पुलिस के बारे में बहुत…

    सड़क हादसे में एक 20 वर्षीय छात्र की मौत, दो घायल

    आगरा से बड़ी खबर एत्मादपुर में कंप्यूटर कोचिंग जा रहे छात्र हुए हादसे का शिकार सड़क हादसे में एक 20 वर्षीय छात्र की मौत, दो घायल आवारा गौवंश की टक्कर…

    Leave a Reply