आगरा के लाल का सपना हुआ साकार
लेफ्टिनेंट कर्नल बनाकर घर वालों का नाम किया रोशन
आगरा जिले का एक युवक कुलदीप सिंह निवासी खेरिया खंदौली से आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल ऑफिसर बनने पर जहां उनके घर वाले गर्म महसूस कर रहे हैं वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर का माहौल है।
आगरा जिले के खंदौली क्षेत्र के ग्राम खेरिया के मूल निवासी धर्मवीर सिंह के पुत्र 21 वर्षीय कुलदीप सिंह ने कड़ी मेहनत कर आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल बनकर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है कुलदीप सिंह ने पढ़ाई के साथ साथ कई ऐसी गतिविधियों में भाग लिया इससे उन्हें एक अच्छी प्रेरणा मिली। जिससे उनका आर्मी में जाने का मनोबल बढ़ता ही गया
– प्रथम शिक्षा मै भी रहे अबल
लेफ्टिनेंट कुलदीप सिंह ने अपनी शुरुआती शिक्षा न्यू सेंट स्टीफन स्कूल आगरा से प्राप्त की, उसके बाद 9वीं कक्षा में मिलेक्ट्री स्कूल धौलपुर में एडमिशन ले लिया। कुलदीप शुरू से ही पढ़ाई में काफी कुशल रहे उन्होंने 10वीं कक्षा में 94.8 और 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत के साथ उन्हें पहले ही प्रयास में एनडीए की परीक्षा क्लियर की साथ ही एसएसबी साक्षात्कार में भी अच्छे अंक प्राप्त किए।
2021 से लेकर 2023 तक एनडीए प्रशिक्षण और 2023 से 2024 तक भारतीय सैन्य अकादमी के बाद आज कुलदीप लेफ्टिनेंट को रैंक प्राप्त हुई और अपने मम्मी पापा और उनसे जुड़े हर व्यक्ति का नाम रोशन किया गया
कुलदीप के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा उनके मम्मी पापा रहे, जो बहुत छोटे घर से होने के बाद भी उन्होंने कुलदीप के सपनों को रुकने नहीं दिया और आज गांव में खुशी की लहर दौड़ रही है।
खेरिया में जगह-जगह हुआ स्वागत समारोह
कर्नल के बड़े भाई छोटू प्रधान (खेरिया खंदौली )ने छोटे भाई को आर्मी में लेफ्टिनेंट की ट्रेनिंग करने के बाद अपने गांव खेरिया में आने पर संजीव प्रधान,गिर्राज सिंह किसान यूनियन,दिगंबर फौजी, राजीव ठेनुआँ पत्रकार, नरेंद्र सिंह,ने साफा बांधकर स्वागत किया और सभी ग्राम वासियों ने बैंड बाजे के साथ और फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया
TN NEWS 24
रिपोर्टर जितेन्द्र कुशवाहा
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद