हर घर खुशहाल : रोजगार मेले से महिलाओं का संवरेगा भविष्य, 21 दिसम्बर को महिला रोजगार मेले का आयोजन

हर घर खुशहाल : रोजगार मेले से महिलाओं का संवरेगा भविष्य

 

• आगरा के औद्योगिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने को हुई अनूठी पहल

 

• 21 दिसम्बर को लगेगा भव्य महिला रोजगार मेला, जुटेंगी जिले भर की महिलाएं

 

आगरा। समाज की आर्थिक समृद्धि के लिए महिला और पुरुष के बीच समानता और सहयोग को बढ़ावा देना अत्यंत महत्वपूर्ण है। जब दोनों कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ते हैं, तो न केवल हर घर खुशहाल होता है, बल्कि समाज भी आर्थिक रूप से सशक्तबनता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए रिया अस्थाना मेमोरियल फाउंडेशन और स्टोनमैन हेल्प फाउंडेशन द्वारा 21 दिसम्बर को महिला रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

 

सोमवार को वाईपास रोड स्थित होटल लेमन ट्री में हुई प्रेसवार्ता में आयोजकों ने बताया कि मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। रिया अस्थाना मेमोरियल फाउंडेशन एवं हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (एचईए) के अध्यक्ष रजत अस्थाना ने बताया कि मेले का उद्देश्य आगरा की औद्योगिक इकाइयों में महिलाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करना है। यह पहल महिलाओं को सशक्त आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एक कदम है।

 

एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने इस आयोजन को समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी प्रयास बताया उन्होंने कहा कि विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, अगर महिलाओं की कार्यबल में भागीदारी 50 प्रतिशत तक बढ़ाई जाए, तो भारत की जीडीपी वृद्धि में 1.5 ट्रिलियन डॉलर तक का इजाफा संभव है। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने कहा कि रोजगार मेले में स्थानीय महिलाओं को उद्योगों और फैक्ट्रियों में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए विभिन्न कंपनियों और संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

अशोक ऑटो सेल्स ग्रुप की सीएमडी डॉ. रंजना बंसल ने बताया कि यह आयोजन महिलाओं को नौकरी के अवसर, कौशल विकास, और आत्मनिर्भरता की नई राह पर ले जाने का वादा है। हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (एचईए) के सचिव डॉ. एस. के. त्यागी ने बताया कि मेले के माध्यम से सामाजिक सरोकार की यह अनूठी पहल महिलाओं की औद्योगिक इकाइयों में भागीदारी सुनिश्चित करने में मील का पत्थर साबित होगी।

 

संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने महिलाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहन के इस अभियान की सराहना करते हुए इससे जुड़ी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।

 

इस मौके पर किशोर फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, डायमंड कारपेट्स के निदेशक ललित जैन, स्टोनमैन हेल्प फाउंडेशन के निदेशक शिशिर अस्थाना आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • admin

    एडिटर इन चीफ़ प्रेम चौहान हम प्रत्येक जनमानस एवं भारतीय संविधान की गरिमा को ध्यान में रखते हुए काम करतें हैं। जो समाचार पत्र, मैगज़ीन, वेबसाइट या अन्य मीडिया संगठन में सामग्री की गुणवत्ता, दिशा और नीति का निर्धारण करतें हैं। समाचार रिपोर्टों की सटीकता, निष्पक्षता और समयबद्धता सुनिश्चित करते हैं । हम अपनी टीम, वेब पोर्टल या चैनल के सम्पादकीय विभाग का नेतृत्व करते हैं, रणनीतिक दिशा तय करते हैं, और किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर संगठन की आवाज़ बनते हैं। इसके अलावा, हम नए विचारों, शैलियों और रिपोर्टिंग मानकों को बढ़ावा देते हुए संगठन के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हैं।

    Related Posts

    राजीव गांधी बार एसोसिएशन ने पहलगाम नरसंहार के लिए गृहमंत्री अमित शाह से मांगा इस्तीफ़ा

    अर्जुन रौतेला संवादाता। राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एडवोकेट, महासचिव राजेंद्र गुप्ता, धीरज, सत्य प्रकाश सक्सेना, बी एस फौजदार, प्रदीप चसोलिया, आर एस मौर्य,  पवन…

    नीतीश कुमार का भरोसा, बुंदेलखंड की बेटी को जेडीयू में बड़ी जिम्मेदारी

    फर्जी पत्रों की हवा निकाल दी सच्चाई ने, जमीनी संघर्ष को पार्टी नेतृत्व ने दिया सम्मान लखनऊ/बांदा। जनता दल (यूनाइटेड) ने उत्तर प्रदेश की सक्रिय, निडर और ज़मीनी नेता शालिनी…

    Leave a Reply