सरबंस दानी श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व से पूर्व निकाले जा रहे है नगर कीर्तन के संदर्भ अपर

*सरबंस दानी श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व से पूर्व निकाले जा रहे है नगर कीर्तन के संदर्भ अपर जिलाधिकारी ने की बैठक सिक्ख समाज से*

आगरा। सिक्ख समाज की केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान मे में 5 जनवरी को निकाले जा रहे नगर कीर्तन के संदर्भ अपर जिलाधिकारी नगर अनूप कुमार जी आज कलेक्ट्री सभागार मे सिक्ख समाज के प्रतिनिधियों से व्यवस्थाओं के सन्दर्भ की और शीघ्र नगर कीर्तन मार्ग निरीक्षण का भरोसा दिलाया। बैठक में उनके साथ श्री सुरेंद्र यादव अपर नगर आयुक्त नगर निगम,पंकज भूषण पर्यावरण अभियंता,गोविंद सारस्वत एवं कुश मल्होत्रा टोरेंट पावर,शुभम कुमार बबाक,धर्मेंद्र कुमार लांबा एस एच ओ कोतवाली आदि विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सर्व सम्मति से इस बार का *नगर कीर्तन कार्यक्रम को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत जीरो वेस्ट किया जाएगा जिसके लिए पूरे आगरा में इसके प्रचार के लिए संदेश दिया जाएगा*। नगर आयुक्त,अपर नगर आयुक्त,सहायक नगर आयुक्त द्वारा इसको सफल बनाने के लिए स्वच्छता सलाहकार सरदार बलजीत सिंह की ड्यूटी लगाई है उनके साथ स्वच्छता रथ और अपने वाहन के साथ 1000 सफाई कर्मचारी एवं अधिकारियों की सहभागिता होगी। नगर कीर्तन में एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ी,चलित शौचालय,प्रकाश व्यवस्था,पंचवर्क आदि पर जोर दिया। बैठक में सिक्ख समाज से गुरुद्वारा माईथान से प्रधान कँवलदीप सिंह,हेड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह,गुरुद्वारा गुरु के ताल से ग्रंथी अजायब सिंह टीटू,चेयरमैन परमात्मा सिंह ,समन्वयक बंटी ग्रोवर,गुरुद्वारा बालूगंज से प्रधान इंद्रजीत सिंह गुजराल,सचिव राजेंद्र सिंह मिट्ठू,वात्सल्य उपाध्याय,पाली सेठी,वीर महेंद्र पाल सिंह,गुरमीत सिंह सेठी,महंत हरपाल सिंह, राना रंजीत सिंह, गुरुद्वारा मिट्ठा खूं से हरजोत सिंह, गुरु के ताल से जसबीर सिंह जस्सी,शहीद नगर गुरुद्वारे से हरपाल सिंह,संत सिंह,सदर गुरुद्वारा से बबलू अर्शी,रविंदर सिंह ओबरॉय,अवतार सिंह,कमलजीत कौर वीरेंद्र सिंह, लोहा मंडी गुरुद्वारे से जसबीर सिंह अरोरा ,हरमिंदर पाल सिंह पाली, प्रवीन अरोरा,हरपाल सिंह गुरु पंथ के दास,अशोक चोपड़ा,पवनीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Follow us on →     
No Slide Found In Slider.

Updated Video
 
gc goyal rajan
  • admin

    एडिटर इन चीफ़ प्रेम चौहान हम प्रत्येक जनमानस एवं भारतीय संविधान की गरिमा को ध्यान में रखते हुए काम करतें हैं। जो समाचार पत्र, मैगज़ीन, वेबसाइट या अन्य मीडिया संगठन में सामग्री की गुणवत्ता, दिशा और नीति का निर्धारण करतें हैं। समाचार रिपोर्टों की सटीकता, निष्पक्षता और समयबद्धता सुनिश्चित करते हैं । हम अपनी टीम, वेब पोर्टल या चैनल के सम्पादकीय विभाग का नेतृत्व करते हैं, रणनीतिक दिशा तय करते हैं, और किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर संगठन की आवाज़ बनते हैं। इसके अलावा, हम नए विचारों, शैलियों और रिपोर्टिंग मानकों को बढ़ावा देते हुए संगठन के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हैं।

    Related Posts

    गुजरात प्रदेश सूरत शहर के पांडेसरा विस्तार में श्री राम कथा का आयोजन श्री प्रेमभूषण महाराज जी के कृपा पात्र श्री राजन महाराज जी के मुखविंद से तारीख 13 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक

    गुजरात प्रदेश के सूरत शहर में पांडेसरा विस्तार के राम भक्तों के लिए राम कथा का आयोजन होने जा रहा है आयोजक श्री भाई अखिलेश सिंह श्री भाई अजय सिंह…

    गुजरात प्रदेश सुरत शहर जिला कलेक्टर और गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पांडेसरा से मांडवी और मांगरोल तहसील के गांवों में फैल रहे प्रदूषण को रोकने के लिए श्री दर्शन कुमार ये नायक महामंत्री गुजरात प्रदेश कांग्रेस ने की अपील

    9/11/2025 सूरत गुजरात प्रदेश सुरत जिला के अंतर्गत माडवी–मांगरोल तालुका के गाँवों (करंज, तडकेश्वर, लीमोद्रा, हरियाल आदि) में स्थित एल्यूमिनियम–रबर कंपनियों द्वारा पर्यावरणीय कानूनों का उल्लंघन कर प्रदूषण फैलाने के…

    Leave a Reply