
ग्राम चावली विकास खंड एत्मादपर के प्राचीन मंदिर श्री ठाकुर जी देवालय का जीर्णोद्वार कराने के सम्बन्ध में।
उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री को लिखा जिला पंचायत अध्यक्ष ने लिखा पत्र, जिला पंचायत सदस्य मानवेंद्र सिंह चौहान ने अपने चुनाव क्षेत्र चावली में प्राचीन ठाकुर जी देवालय के जीर्णोद्धार का रखा था प्रस्ताव।
श्री जयवीर सिंह जी,मा० पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री, एवं आगरा प्रभारी उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ।
ग्राम चावली विकास खंड एत्मादपर के प्राचीन मंदिर श्री ठाकुर जी देवालय का जीर्णोद्वार कराने के सम्बन्ध में।
आगरा के ग्राम चावली में प्राचीन मंदिर श्री ठाकुर जी देवालय गांव के ईशान कोण में स्थित है। जो कि एक बडी ग्राम पंचायत का देव स्थल होने के साथ-साथ दूर दराज से आने-जाने वाले साधू संतो का आश्रय स्थल है। चैत्र नवरात्रि में लोकरीतियों को जीवंत रखने के लिए क्षेत्रीय महानुभावों द्वारा भव्य मेले व दंगल का आयोजन किया जाता है। लेकिन दुर्भाग्य पूर्ण धन अभाव होने के कारण मंदिर परिसर का पूर्ण विकास नहीं हो पा रहा है।
अतः उक्त प्रांगण को सुशोभित करने के लिए पर्यटन विभाग से धन आवंटित कर पूर्ण विकास कराने की कृपा कर

Updated Video