युवाओं को बेहतर स्वास्थ के लिए आगरा की लाइफ लाइन पर हुई मैराथन

युवाओं को बेहतर स्वास्थ के लिए आगरा की लाइफ लाइन पर हुई मैराथन

विद्यार्थी परिषद आगरा महानगर द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर किया गया मैराथन का आयोजन युवाओं ने किया बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग

संवादाता अर्जुन रौतेला आगरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, आगरा महानगर द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की 162वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रांत अध्यक्ष डॉ सौरभ सेंगर, प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव, प्रांत खेल कार्य संयोजक सुब्रत हरदेनिया महानगर अध्यक्ष राजेश कुशवाह, महानगर मंत्री शिवांग खंडेलवाल एवं नगर उपाध्यक्ष डिंपल वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया ।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रांत अध्यक्ष डॉक्टर सौरभ सेंगर ने कहा भारत सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला देश है और युवाओं में नेतृत्व करने की क्षमता विकसित करने के लिए निरंतर विद्यार्थी परिषद विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन करता है
आज इसी कड़ी में इस मैराथन का आयोजन किया गया है run today for better tomorrow
ये एक संदेश है समाज के लिए की किस प्रकार से हमें और हमारे देश के युवाओं को समाज को ये संदेश देना है कि स्वस्थ भारत ही समृद्ध भारतंक आधार बनेगा

हमारे देश में आज इतनी युवा शक्ति है उससे केवल दिशा देने की आवश्यकता है और हमारे युवा आज हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर पुनः भारत को विश्वा गुरु बनाने की ओर अग्रसर हैं।

प्रांत खेलकार्य संयोजक श्री सुब्रत हरदेनिया ने कहा विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही सदैव स्वामी विवेकानंद जी के विचारों से प्रेरणा लेकर और उन्हें अपना आदर्श मानते हुए देश के युवाओं मध्य रह कर निरंतर समाजहित,राष्ट्र उन्नति के लिए कार्य कर रहा है। उनकी जन्म जयंती पर इस मैराथन का आयोजन किया गया है जिसका शीर्षक RUN TODAY FOR BETTER TOMORROW आज दौड़ो अपने बेहतर कल के लिए।
विद्यार्थी परिषद सदैव ही युवाओं के विकास हेतु अपने अलग अलग आयाम गतिविधियों के माध्यम से कार्यरत है इसी कड़ी में आपकी उपस्थिति ये दर्शाती है ये युवा भारत की तस्वीर बदलने का दम रखते हैं।

महानगर मंत्री शिवांग खंडेलवाल ने कहा स्वामी विवेकानंद जी एक ऐसा व्यक्तित्व जिनके विषय में भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व में जिनका नाम बड़े ही आदर के साथ लिया जाता है ।
मात्र 39 वर्ष को अल्प आयु में नरेंद्रनाथ दत्त से किस प्रकार कोई व्यक्ति स्वामी की उपाधि प्राप्त कर पंचतत्व में विलीन हो गए।
अपने ऐसे सुनहरे विचार जिनको आज भी भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व प्रेरणा मानकर कार्य कर रहा है हमें भी बस उनके विचारों को अपना आदर्श मानकर अपने अपने कार्य क्षेत्रों निरंतर प्रयासरत रहने की आवश्यकता है।

नगर उपाध्यक्ष डिंपल वर्मा ने कहा कि आज जब भारत विश्व में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है इसमें कही न कहीं स्वामी जी के विचारों की अहम भूमिका रही है हम उनके पदचिह्नों पर चलकर पुनः भारत को समृद्धि खुशहाली से संग्रहीत करने है और मुझे आशा है कि हम सभी इसमें अवश्य सफल होंगे ।

मैराथन का आरंभ प्रांत अध्यक्ष डॉ सौरभ सेंगर ,प्रांत संगठन मंत्री श्री अंशुल श्रीवास्तव जी ने हरी झंडी दिखाकर कराया। इस मैराथन में संपूर्ण महानगर से लगभग 500 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया शुभारंभ प्रातः 9:00 बजे संजय प्ले स्पीड कलर लैब से हुआ और समापन सुभाष पार्क पर किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर संगठन मंत्री गौरव यादव, बलरामकांत, केसर सिंह, सुमित शर्मा, कर्मवीर बघेल, आकाश शर्मा, दीपक कश्यप, उमंग तिवारी, दिया धाकड़, टीना, ईशा, प्रीति, दीक्षा, श्वेता, भूमिका, तपस्या, अनन्या, दिव्यांशी, हर्ष, गुलशन, अक्षत, प्रथम, आशीष, देव, पीयूष,चिराग, विनय, सत्यम, सागर, नितिन,गोविंद, अनिरुद्ध,रघु, कुलदीप, भुवनेश, तेजपाल, अनमोल, हिमांशु, रचित, विवेक, प्रांजल, प्रतिपाल, दिव्यांश, अनुराग, हर्ष, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    महाकुंभ के टूटेंगे रिकॉर्ड, महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं का प्रचंड शैलाब

    महाकुंभ नगर। पवित्र त्रिवेणी में अमृतपान की लालसा लेकर आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद फिलहाल कम होने की उम्मीद नहीं है। ट्रेनों से लेकर फ्लाइट में अगले तीन हफ्ते तक…

    आगरा पुलिस का गुड वर्क, चर्चा में आगरा पीआरबी

    आगरा:– आगरा में पी0आर0 वी0 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दिखाई बहादुरी ,दुर्घटना में ट्रक में फसे चालक को निकालकर दी नई जिन्दगी वैसे तो लोग पुलिस के बारे में बहुत…

    Leave a Reply