श्री राम जन्मभूमि मंदिर में श्री राम लाल के विराजमान होने के प्रथम वर्षगांठ प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाया जा रहा है।
हुबहू प्रभु श्री राम की छवि को दर्शाते हुए वेदिका प्रभु राम बनी आज प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव मनाया जा रहा है तीन दिवसीय यह कार्यक्रम का शुभारंभ अबसे कुछ ही देर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।अब से कुछ ही देर में सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचेंगे और इस कार्यक्रम की शुभारंभ करेंगे इसके पहले प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गजों का जमावड़ा रामनगरी अयोध्या में लगा था इस बार प्रतिष्ठा द्वादशी यानी आज विभिन्न आयोजन किए जाएंगे यह आयोजन तीन दिवसीय होगा और रामनगरी अयोध्या को बंगाल से आए फूलों से सजाया जा रहा है पूरी अयोध्या दुल्हन की तरह सज गई हैअयोध्या। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मंच पर सपा के बागी विधायक अभय सिंह पहुंचे।
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, हनुमानगढ़ी के महंत धर्मदास मंच पर पहुंचे, थोड़ी देर में सीएम योगी भी पहुंचें
सीएम योगी मंच पर पहुंचे,
सीएम योगी ने भगवान राम लला के चित्र पर पुष्पांजलि देकर दीप प्रज्वलित किया, मंच पर महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी व सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी भी मौजूद।

Updated Video