
अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। दिनांक 12 फरवरी 2025 को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से एक सफल ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर खाटू श्याम मंदिर, जीवनी मंडी में सुबह 10:00 बजे प्रारंभ हुआ और दोपहर 2:30 बजे तक चला। कार्यक्रम को एसएन मेडिकल कॉलेज के तकनीकी सहयोग से संचालित किया गया।
इस रक्तदान शिविर में कुल 20 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. सुमन संजय सुराणा ने इस कार्यक्रम को नेतृत्व प्रदान किया। डॉ. अजीत सिंह चाहर ने स्वयं रक्तदान कर दूसरों को प्रेरित किया। उनके साथ विवेक प्रताप सिंह (प्रिंसिपल) और कई वॉलंटियर्स एवं मेंबर्स ने भी रक्तदान में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निधि चतुर्वेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर लगभग 100 से 150 लोग शामिल हुए, जिनमें हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन से जुड़े कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन ने रक्तदान को “महादान” बताते हुए सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। और उन्हें गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट वितरित करके सम्मानित भी किया।
हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन और रब ग्रुप की ज़ीनत जीशान द्वारा प्रायोजित ‘न्यू इंडिया क्रिएटर अवार्ड’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे खाटू श्याम मंदिर, जीवनी मंडी पर आयोजित हुआ।
इस विशेष सम्मान समारोह में उन शिक्षकों, डॉक्टरों और एनजीओ सदस्यों को पुरस्कार प्रदान किया गया, जिन्होंने गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए हर वर्ष उनकी फीस जमा कराने और उनके शैक्षणिक विकास में सहयोग करने का उल्लेखनीय कार्य किया है।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पहल ग्लोबल फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं समाजसेविका डॉ. ज़ीनत जीशान ने अपने कर-कमलों से सभी सम्मानित व्यक्तियों को पुरस्कार प्रदान किए। हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. सुमन सुराणा और कैलाश सारस्वत (पैट्रोन हेड) ने भी कार्यक्रम में अतिथियों और सहयोगकर्ताओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में निधि चतुर्वेदी ने डॉ. सुमन सुराणा का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “सुमन जी हमेशा सभी का सहयोग करती हैं और समाज में सराहनीय कार्य कर रही हैं।”इस अवसर पर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के वाइस प्रेसीडेंट रिचा गोयल, सेक्रेटरी डॉ. हरवीर सिंह चौहान, और एनजीओ के सभी वॉलंटियर्स भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर 100 से 150 लोगों की उपस्थिति रही, जिनमें सम्मानित व्यक्तित्व, स्थानीय नागरिक और एनजीओ के सदस्य शामिल थे।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. सुमन सुराणा ने सभी अतिथियों, सहयोगकर्ताओं, और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया और समाज सेवा के इस कार्य को निरंतर आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461

Updated Video