अर्जुन रौतेला संवादाता। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती आज ग्राम पंचायत पवैया में जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) ने बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाई। इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम में भाग लिया और अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जेडीयू महिला प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल थीं। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में जेडीयू बांदा के जिला अध्यक्ष उमाकांत सविता और जेडीयू नगर विकास बांदा के जिला अध्यक्ष काशी प्रसाद याज्ञिक मौजूद रहे।
इस विशेष आयोजन की अध्यक्षता बबेरू विधानसभा के जेडीयू उपाध्यक्ष चुन्नीलाल वर्मा ने की।
50 लोगों ने बसपा छोड़कर जेडीयू की सदस्यता ली
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी में शामिल होकर जेडीयू की मजबूती का प्रदर्शन किया। लगभग 50 लोगों ने बसपा छोड़कर जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की।
गांव में विकास की कमी पर चिंता
ग्राम पंचायत पवैया में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने गांव का दौरा किया। उन्होंने गांव में विकास कार्यों की कमी पर नाराजगी व्यक्त की। गांव में शौचालय निर्माण की स्थिति बेहद खराब पाई गई, जहां केवल 10 घरों में ही शौचालय बने हुए हैं। इस विषय पर नेताओं ने चिंता व्यक्त की और जल्द ही सुधार कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में सक्रिय कार्यकर्ताओं की भूमिका
इस आयोजन को सफल बनाने में जेडीयू के कई सक्रिय कार्यकर्ताओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सोनू वर्मा, शमशेर सिंह (तहसील अध्यक्ष बबेरू, जेडीयू नगर विकास प्रकोष्ठ), चुन्नू वर्मा (जेडीयू ग्राम पंचायत अध्यक्ष तराया), राममिलन (जेडीयू ग्राम पंचायत अध्यक्ष पवैया) और जेडीयू ग्राम पंचायत अध्यक्ष कदोहर ने आयोजन में भाग लिया।
इसके अलावा, कमसिन, राजेश कुमार, चुनकी, हरिओम, बसंता, बिहार बाबूलाल, चंद्रपाल, मुन्ना, जयकरण, रणधीर समेत कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर जोर
कार्यक्रम में कर्पूरी ठाकुर जी के जीवन और उनके आदर्शों पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने उनके योगदान और सादगी भरे जीवन को याद करते हुए लोगों को उनके बताए रास्ते पर चलने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का समापन सभी लोगों के संकल्प के साथ हुआ कि वे गांव के विकास और कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में अपना योगदान देंगे।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461
Follow us :-Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।