महिला पार्षद ने जनसेवा केंद्र संचालक से की मारपीट,

महिला पार्षद ने जनसेवा केंद्र संचालक से की मारपीट, पुलिस ने नहीं की शिकायत दर्ज

आगरा के शाहगंज बोदला रोड पर जनसुविधा केंद्र संचालक के साथ महिला पार्षद की बेटे व अन्य लोगों ने मारपीट की। संचालन में चौथ मांगने और लूट का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो पुलिस आयुक्त से शिकायत की है। वहीं महिला पार्षद संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा चुकी है। आगरा के सराय बोदला निवासी यशपाल सिंह ने बताया कि उनकी काव्य जनसेवा केंद्र के नाम से दुकान है। 16 जनवरी को उनकी दुकान पर पार्षद मीनाक्षी वर्मा अपने बेटे पीयूष वर्मा पति संतोषी लाल वर्मा वह चार-पांच अन्य लोगों के साथ पहुंची। दुकान पर आते ही उन्होंने उनके नाम की मोहर किसी व्यक्ति के कागज पर लगाने की बात कही। वह कुछ समझ पाते तब तक उनके साथ आए व्यक्ति ने मारपीट शुरू कर दी। वह बार-बार मोहर मांग रही थी। जबकि उनके पास कोई मोहर नहीं थी। उनके बेटे पीयूष ने भी मारपीट की वह उनकी दुकान से साढ़े सात हजार रुपए और उनकी सभी कागज व सामान लूटकर ले गए। साथ ही जान से मारने की धमकी दी और झूठे केस में फंसने की बात कही। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने थाना जगदीशपुरा में जाकर शिकायत की। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। इसके बाद भी पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की। बल्कि उनका ही चालान कर दिया। पार्षद का कहना है कि जनसेवक केंद्र संचालक उनके नाम की फर्जी मोहर बनाकर लग रहा था। उनकी ओर से इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई। धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    मुस्लिम सेवा संघ सूरत द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान समारोह का आयोजन

    सूरत, दिनांक 15 जून, रविवार: मुस्लिम सेवा संघ, सूरत द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं में उत्तीर्ण हुए मुस्लिम समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करने हेतु…

    सुरत शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री कल्पेश भाई बारोट द्वारा अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृतको को श्रद्धांजलि अर्पित किया

    गुजरात प्रदेश के सूरत शहर के सूरत महानगर पालिका के वार्ड नंबर 1 अमरोली मे आज शाम को अहमदाबाद इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर हवाई जहाज में सफर कर रहे विमान…

    Leave a Reply