
महिला पार्षद ने जनसेवा केंद्र संचालक से की मारपीट, पुलिस ने नहीं की शिकायत दर्ज
आगरा के शाहगंज बोदला रोड पर जनसुविधा केंद्र संचालक के साथ महिला पार्षद की बेटे व अन्य लोगों ने मारपीट की। संचालन में चौथ मांगने और लूट का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो पुलिस आयुक्त से शिकायत की है। वहीं महिला पार्षद संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करा चुकी है। आगरा के सराय बोदला निवासी यशपाल सिंह ने बताया कि उनकी काव्य जनसेवा केंद्र के नाम से दुकान है। 16 जनवरी को उनकी दुकान पर पार्षद मीनाक्षी वर्मा अपने बेटे पीयूष वर्मा पति संतोषी लाल वर्मा वह चार-पांच अन्य लोगों के साथ पहुंची। दुकान पर आते ही उन्होंने उनके नाम की मोहर किसी व्यक्ति के कागज पर लगाने की बात कही। वह कुछ समझ पाते तब तक उनके साथ आए व्यक्ति ने मारपीट शुरू कर दी। वह बार-बार मोहर मांग रही थी। जबकि उनके पास कोई मोहर नहीं थी। उनके बेटे पीयूष ने भी मारपीट की वह उनकी दुकान से साढ़े सात हजार रुपए और उनकी सभी कागज व सामान लूटकर ले गए। साथ ही जान से मारने की धमकी दी और झूठे केस में फंसने की बात कही। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने थाना जगदीशपुरा में जाकर शिकायत की। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। इसके बाद भी पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं की। बल्कि उनका ही चालान कर दिया। पार्षद का कहना है कि जनसेवक केंद्र संचालक उनके नाम की फर्जी मोहर बनाकर लग रहा था। उनकी ओर से इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई। धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया जा चुका है।

Updated Video