यात्रियों एवं परिचालकों मिली बड़ी राहत, जेब में पैसा नहीं फिर भी होगी यात्रा सुगम ।
UPDATE इलेक्ट्रिक बस में अब टिकट को लेकर झंझट खत्म, QR हुआ अपडेट:– अभय सिंह
ट्रांसपोर्टिंग टिकट पेमेंट को लेकर बड़ा अपडेट ।
आगरा मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज आगरा के अंतर्गत संचालित आगरा मथुरा इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों सुविधा को मध्य नजर रखते हुए ऑनलाइन पेमेंट ( Qr )अपडेट किया गया है ।
चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभय सिंह ने बताया कि यात्रियों को अब टिकट पेमेंट में छुट्टी खुले पैसे या कैसे न होने पर ऑनलाइन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।
और यह सुविधा 21 जनवरी 2025 से लागू कर दी गई है ।
जिसके चलते अब यात्रियों को यात्रा की टिकट के लिए कैसे न होने एवं खुले पैसे की समस्या से निजात मिल गई है ।
खुले पैसों को लेकर परिचालक को भी समस्याएं होती थी लेकिन अब चालक परिचालक एवं यात्रियों को यात्रा टिकट संबंधी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
Follow us :-Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद