बुजुर्ग ने किया आत्मदाह का प्रयास

कलेक्ट्रेट में बुजुर्ग ने किया आत्मदाह का प्रयास

कलेक्ट्रेट आगरा में फरियाद लेकर आए बुजुर्ग ने आत्मदाह का प्रयास किया। थाना डौकी क्षेत्र के गांव नदोता निवासी 70 वर्षीय थान सिंह का कहना था कि दबंगों ने उसके प्लॉट पर कब्जा कर लिया है। हर अधिकारी से गुहार लगा चुका हूं। लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। इसको लेकर वह आहत है। सही समय पर डीसीपी कार्यालय पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें बचाया और जिलाधिकारी से मुलाकात कराई। थान सिंह ने बताया कि वे मजदूर है। उन्होंने अपनी पत्नी रामदेवी के नाम से अजय पचौरी से कलाल खेरिया मोहिनी बिहार में प्लॉट खरीदा था। 2012 से वह प्लॉट की बाउंड्रीवॉल करवा कर गेट लगवा चुके हैं। आरोप है कि दबंग भूमाफिया ने प्लॉट का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया है। वह स्थानीय पुलिस,आला अधिकारी, समाधान दिवस सभी जगह शिकायत कर चुके हैं। अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। परेशान होकर वह जिलाधिकारी कार्यालय में आत्मदाह करने आए थे। उन्हें उम्मीद थी कि उनकी मौत के बाद शायद उनके प्लॉट से कब्जा हटवा कर उनकी पत्नी और बच्चों को मिल जाएगा।

शिकायत्री पत्रों की प्रितिया हवा में उछाली

शनिवार दोपहर करीब 12 बजे थान सिंह ने जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर अपनी शिकायती पत्रों की प्रितिया आसमान में उछाल दिये। इसके बाद झोले से गेलन से भरा केरोसिन निकालकर अपने ऊपर डाल लिया। वह माचिस जलाने ही वाले थे कि तभी डीसीपी कार्यालय पर तैनात पुलिसकर्मी दौड़ते हुए मौके पर आ गए। पुलिस कर्मियोंद्वारा पकड़े जाने पर बुजुर्ग थान सिंह काफी देर रोता रहा।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • Related Posts

    जि.पं.अध्यक्ष की डा मुंजू भदौरिया का अधिकारियों और सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा के प्रतिनिधियों के साथ रेहावली बांध पर विमर्श किया ।

    जि.पं.अध्यक्ष की डा मुंजू भदौरिया का अधिकारियों और सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा के प्रतिनिधियों के साथ रेहावली बांध पर विमर्श किया । *सर्वेक्षण के बाद अब ‘रेहावली बांध’ योजना पर…

    डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने पूर्वी जोन की एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) को कर दिया भंग

    *डीसीपी पूर्वी अतुल शर्मा ने पूर्वी जोन की एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) को कर दिया भंग* *एसओजी पर आपसी खींचतान और विवादों में घिरने का आरोप था, और गोपनीय शिकायतें…

    Leave a Reply