अर्जुन रौतेला संवादाता। आगरा/ एत्मादपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत में हुये विकास कार्य लगभग 53 लाख का भुगतान नहीं हुआ है। सुनील कुमार समाजसेवी (सप्लायर) के द्वारा आज मंडलायुक्त आगरा मंडल को ज्ञापन सौपा।
सप्लायर सुनील कुमार ने कहा कि ग्राम पंचायत अगवार खास ब्लॉक एत्मादपुर आगरा कमिश्नर भ्रष्टाचार लिफ्त ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव पर कार्रवाई न होने पर बहुत परेशान होकर अपने परिवार और संगठन को लेकर आपके कार्यालय पर धरना दिए जाने के लिए विवश हो रहा हूं।
उक्त ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को कराए जाने के लिए सामग्री व मजदूरों की आपूर्ति की जिसका लंबित भुगतान करने के लिए आपके समक्ष भी विभिन्न बार प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद भी केवल एक साल से जांच के नाम पर गोलमोल शिकायतों का निस्तारण किया जा किया है।
जबकि ग्राम प्रधान व सचिव ने ₹10 लाख की कमीशन मुझे डरा धमकाने के लिए लेली है, जिसका मुझ पर इंटरनेट रिकॉर्ड है, उसके बाद भी ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव भुगतान करने के लिए मना कर रहा है, और कहता है हम जिले तक कमीशन का पैसा देते हैं, आप चाहे कहीं भी शिकायत कर लो लेकिन भुगतान नहीं किया जाएगा।
Follow us :-Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।