आगरा / सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही दावा कर रहे हो कि भू माफियाओं ने उत्तर प्रदेश छोड़ दिया है, लेकिन उनका यही दावा जनपद आगरा के विकास खंड अछनेरा की ग्राम पंचायत विद्यापुर के मजरा भवनपुरा निवासी अशोक पाठक एवं पुत्रों द्वारा स्थानीय प्रधान के गले पर बंदूक की नोंक रखकर ग्राम पंचायत पंचायत की जमीन पर कब्ज़ा करने के प्रयास को ठेंगा दिखाता नजर आ रहा है।
लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उक्त प्रकरण में तत्परता दिखाते हुए जनपद आगरा के सबसे शिक्षित एवं युवा प्रधान शिवराज सिंह की तहरीर पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, किंतु प्रधान लगाई हुई धाराओं से संतुष्ट नहीं है, उनका कहना हैं कि जब नामजद लोगों को भूमाफिया घोषित करके उनके घरों पर बाबा जी का बुल्डोजर नहीं चलेगा, तब तक ऐसे अपराधियों के हौंसले इसी तरह बढ़ते रहेगें, जो कि संविधान एवं वर्तमान योगी आदित्यनाथ की सरकार के विरुद्ध है।
उक्त पूरे प्रकरण को लेकर प्रधान ने सहायक पुलिस आयुक्त किरावली, क्षेत्रीय लेखपाल, तहसीलदार एवं उपजिलाधिकारी किरावली को भी प्रार्थना पत्र दिया है।
अब देखना यह है कि स्थानीय प्रशासन ने जिस तत्परता से कार्य किया है क्या उसी तत्परता से उक्त दबंगों को भूमाफिया घोषित कर, स्थानीय प्रधान को सुरक्षा मुहैया कराएगा?
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।