अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय शिवपुरी बल्केश्वर में आज दिनांक 26/01/2025 को 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।
मुख्य अतिथि एडवोकेट अशोक चतुर्वेदी (डीजीसी आगरा), संजीव चौबे (मनोनीत पार्षद), राजकुमार भसीन, रमेश खनेजा तथा महाविद्यालय सचिव एवं प्राचार्या द्वारा ध्वज फहराया गया। तत्पश्चात छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान किया गया।
महाविद्यालय सचिव मनमोहन चावला द्वारा मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों का माला एवं पटका पहना कर सम्मान किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. मोहिनी तिवारी ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी के स्वस्थ , सुखी एवं समृद्ध जीवन की मंगल कामना की।
छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें -माई तेरी चुनरिया लहराई, तेरी मिट्टी में मिल जावा, तारों पर झूमे तिरंगा आदि प्रमुख रहे इसके साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा छात्राओं को उपाधियां वितरित की गईं।
प्रवक्ता डॉ० निशा कपूर एवं साधना गुप्ता नए देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया तथा प्रवक्ता चारु सक्सेना ने अपने विचार प्रस्तुत किये।
महाविद्यालय उप- प्राचार्या डॉ० योजना मिश्रा ने उद्बोधन देते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और बताया कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमारी जिम्मेदारियां बनती है कि हम अपने देश की प्रगति में योगदान दें।
मुख्य अतिथि ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाईयां दी और कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी तन और मन से श्रम करें और अखंड भारत निर्माण का स्वप्न साकार करें, जिसके लिए हमें बहुत सारी जिम्मेदारियों का भी निर्वाह करना है एवं उन्होंने संविधान के महत्व को बताया तथा कहा कि आप शिक्षा को समय दें तो शिक्षा आपका समय बदल देगी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. पिंकी वर्मा द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन निरोज यादव द्वारा किया गया।
इस पावन अवसर पर महाविद्यालय निदेशक रविकांत चावला एवं समस्त प्रवक्तागण व छात्राएं उपस्थित रहीं।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461
Follow us :-Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।