अर्जुन रौतेला संवादाता। समाजवादी पार्टी की जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर के नेतृत्व में जिला पदाधिकारियों एवं बरिष्ठ नेताओं ने गांव इब्राहिमपुर (भीमपुर) में पहुँचकर दिनाँक 28/01/25 मंगलवार देर शाम जिला प्रशासन द्वारा अचानक संविधान शिल्पी सिंबल ऑफ नॉलेज बाबा साहब डॉ . भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को हटाने के बाद गाँव में बिगड़े हालात एवं प्रशासन द्वारा प्रताणित एवं डर से सहमे ग्रामीणों से उपजिलाधिकारी कोल की उपस्थिति में मुलाक़ात कर घटना की जानकारी ली और पीड़ितों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया ।
जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने कहा कि जिले के भाजपा नेताओं के इशारे पर ग्रामीणों को आपस में लड़ाने के उद्देश्य से गाँव की शांति एवं सौहार्द बिगाड़ा गया है। गाँव इब्राहिम पुर (भीमपुर) के समस्त ग्रामवासी समाजवादी पी.डी.ए परिवार के सदस्य हैं, समाजवादी पार्टी उनके साथ है, भाजपा की पीडीए को बाँट करो और राज करो की नीति को सफल नहीं होने देगी।
इस दौरान उपजिलाधिकारी कोल ने निष्पक्ष जाँच और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही का भरोसा दिया है, साथ ही कार्यवाही के नाम पर निर्दोषों का उत्पीड़न न किये जाने का भी भरोसा दिया है।
इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, ज़िला उपाध्यक्ष शान मियां, ज़िला कोषाध्यक्ष राजेश यादव, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य सरदार करतार सिंह, पूर्व जिला महासचिव कुंवर बहादुर बघेल, जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता डॉक्टर बादशाह खान, युवा नेता योगेश राजपूत आदि उपस्थित रहे।
Prem Chauhan
Editor in ChiefUpdated Video
विज्ञापन पेमेंट एवं डोनेशन के लिए स्कैन करें। धन्यवाद
रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद।
सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।।
मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना “दर्द अथवा कठिन कर्म” करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।