दो गांव आमने-सामने जमकर पथराव, किया जलेसर रोड जाम

आवलखेड़ा में मामूली बात पर पुलिस के सामने पथराव। एक घायल।

 

30 मिनट तक हुआ पथराव सूचना पर पहुंची पुलिस।

 

रेस्टोरेंट कैफे में बंद हुए लड़के।

 

 

 

बरहन । आवलखेड़ा में गुरुवार शाम 4:00 बजे मामूली कहा सुनी के बाद दो पक्षों में झगड़ा हो गया पहले दोनों तरफ से कहा सुनी हुई उसके बाद जमकर पथराव हुआ। पथराव की सूचना पर 112 पुलिस पहुंच गई। पुलिस के सामने भी आरोपित पथराव करते रहे। जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।

 

जानकारी के मुताबिक आंवलखेड़ा निवासी बंटी परमार आगरा जलेसर स्थित मां गायत्री ऑटो पार्ट्स धुलाई सेंटर पर गाड़ी की धुलाई करवाने के लिए आए थे आरोप है कि गाड़ी की धुलाई करते समय पानी की छींट और मिट्टी बंटी परमार के कपड़ो पर गिर गई। जिसका बंटी परमार ने कहा गाड़ी को सावधानी पूर्वक धुल दो। उपस्थित लोगों ने बंटी परमार का विरोध कर दिया। रॉयल फास्ट फूड संचालक और अन्य लोगों ने बंटी परमार के साथ मारपीट हाथपाई कर दी। कुछ देर पश्चात बंटी परमार के मित्र योगेश चौहान के ढाबा पर रॉयल फास्ट फूड के संचालक हिमांशु यादव सहित दर्जनों युवक मोटर साइकिल से पहुंच गए और जमकर गाली गलौज मारपीट करने लगे भीड़ को बढ़ता देख आरोपित लोग रेस्टोरेंट की तरफ दौड़ आए और छत पर चढ़ गए जहां से उन्होंने जमकर छत से पथराव किया सूचना पर पुलिस पहुंच गई और पुलिस की मौजूदगी में 10 मिनट तक पथराव होता रहा । पथराव में देवांश चौहान, सहित अन्य, पुलिस ने शाम 6.30 कैफे से पैसई के पूर्व प्रधान हरि कृपाल यादव, एक अधिवक्ता भाई सहित 3 दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया है।

 

बाजार हुआ बंद।

रेस्टोरेंट की छत से पथराव होने आसपास हड़कंप मच गया। आसपास की दुकानों के शटर धड़ धड़ा कर गिरने लगे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। सूचना पर थाना बरहन और खंदौली पुलिस मौके पर पहुंच गई।

कैफे ही क्यों किया चिन्हित…?

बरहन। बरहन क्षेत्र में इन दोनों दर्जनों की संख्या में कैफे का संचालन मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है जिसमें अलग-अलग छोटे-छोटे केबिन बनाकर युवक युवतियों को साथ-साथ बैठने का मौका दिया जाता है। जिससे कि क्षेत्र का माहौल भी खराब हो रहा है। वहीं गुरुवार को कैफे के बाहर उपस्थित ग्रामीण बोले कि कैफे में जमकर अय्याशी होती है जिसका ग्रामीण विरोध करते हैं तो कैफे संचालक झगड़े पर उतारू हो जाते हैं बरहन क्षेत्र में इन दिनों दर्जनों की संख्या में कैफे का संचालन मानकों को ताक पर रख कर किया जा रहे हैं।

कई दर्जन मोटरसाइकिल टेंपो वह कर से पहुंचे थे युवक।

आगरा :–आवलखेड़ा में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के बाद पथराव करने के लिए पड़ोसी गांव पैसई से दर्जनों की संख्या में युवक मोटरसाइकिल टेंपो कर से आवलखेड़ा में पथराव करने के लिए पहुंचे थे। सभी मोटरसाइकिल और टेंपो कर को पुलिस ने बरामद किया है।

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • admin

    एडिटर इन चीफ़ प्रेम चौहान हम प्रत्येक जनमानस एवं भारतीय संविधान की गरिमा को ध्यान में रखते हुए काम करतें हैं। जो समाचार पत्र, मैगज़ीन, वेबसाइट या अन्य मीडिया संगठन में सामग्री की गुणवत्ता, दिशा और नीति का निर्धारण करतें हैं। समाचार रिपोर्टों की सटीकता, निष्पक्षता और समयबद्धता सुनिश्चित करते हैं । हम अपनी टीम, वेब पोर्टल या चैनल के सम्पादकीय विभाग का नेतृत्व करते हैं, रणनीतिक दिशा तय करते हैं, और किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर संगठन की आवाज़ बनते हैं। इसके अलावा, हम नए विचारों, शैलियों और रिपोर्टिंग मानकों को बढ़ावा देते हुए संगठन के उद्देश्य को आगे बढ़ाते हैं।

    Related Posts

    शबाना खंडेलवाल लंदन में भारत गौरव सम्मान से होंगी सम्मानित सीसी

    अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। ब्रिटेन में  5 देशों में 15 अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्था कॉन्फ्लुएंस आर्टिफाइड  शबाना खंडेलवाल को लंदन में आयोजित कार्यक्रम में भारत गौरव सम्मान से…

    संत रविदास जयंती : प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल के नेतृत्व में कई नेताओं ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की

    अर्जुन रौतेला संवादाता। जनतादल यूनाइटेड (जेडीयू) कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शालिनी सिंह पटेल की अध्यक्षता में संत रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर लगभग…

    Leave a Reply