विश्वविद्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों, उच्च शिक्षा मंत्री और शहर की गणमान्य हस्तियों ने किया सील यात्रियों का स्वागत

अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। पूर्वोत्तर भारत से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रकल्प शील यात्रा में आठ राज्यों से आए 30 प्रतिनिधि विद्यार्थियों का डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद परिसर में गर्मजोशी के साथ राजशाही अंदाज में भव्य स्वागत किया गया। स्वामी विवेकानंद परिसर के गेट से अंदर प्रवेश करते ही एनसीसी ,एन .एस .एस एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रतिनिधि विद्यार्थियों पर वर्षा की गई। गेट पर स्वागत समिति के अध्यक्ष संतोष शर्मा सहित संपूर्ण विश्विद्यालय प्रशासन एवं अतिथियों द्वारा प्रतिनिधि विद्यार्थियों को माला पहनाकर एवं पुष्प देकर उनका स्वागत किया गया। परिसर स्थित सभी प्रतिनिधि विद्यार्थी ने स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्पर्चन किया इसके पश्चात जेपी सभागार में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, अभाविप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी, एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता, ईशान ग्रुप के चेयरमैन संजय अग्रवाल एवं समाजसेवी जितेंद्र चौहान, प्रांत संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि आज इस यात्रा को अपने देख अपने पुराने दिनों की याद आ गई जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करने का अवसर मिला था विद्यार्थी परिषद के इस प्रकार के माध्यम से पूर्वोत्तर भारत से आने वाले सभी प्रतिनिधि विद्यार्थी जो कि हर वर्ष हमारे विभिन्न राज्यों की संस्कृति एवं गौरव को जानते हैं यह प्रकल्प सभी राज्यों में सामाजिक समरसता का भाव और एक जो कल्चरल ब्रिज है उसको बनाने का कार्य करता है इस प्रकल्प के लिए विद्यार्थी परिषद की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है साथ ही आने वाले समय में हम देखेंगे कि इस प्रकल्प के माध्यम से पूर्वोत्तर से जो माओवाद है उसका खत्मा होगा और हमारे पूर्वोत्तर के नौजवान भी पूर्वोत्तर के विकसित एवं समृद्ध बनाने में अपना योगदान देंगे।

मेजबान परिवारों में मिला अपनापन –

असम से आई बोरोखा गोहेन ने बताया ताजमहल देखने के बाद जब कल हम मेजबान परिवारों में गए तो हमें वहां पर एक अपनेपन का भाव जो कि हम अपने परिवारों के साथ महसूस करते हैं बिल्कुल वैसा ही वातावरण बिल्कुल वैसा ही हमारा अपनापन और मेजबान परिवारों ने जो स्वागत सत्कार किया जो इतने स्वादिष्ट व्यंजन उन्होंने मुझे खिलाएं उनका स्वाद मेरीजुबान पर है और कल स्वाद की वजह से मैं इतना इतना भोजन किया फिर भी मेरा दिल नहीं भरा।

जीवन पर्यंत नहीं भूलेंगे ऐसा स्वागत –

नागालैंड सेडीजुटूटो सपूह से आए छात्र ने बताया कि विद्यार्थी परिषद का यह जो प्रकल्प शील है इसके माध्यम से जो विभिन्न संस्कृतियों का आदान-प्रदान किया जाता है वह बहुत अद्भुत है कल भी स्टेशन पर हमारा जब स्वागत हुआ तो लोगों में एक अपनापन था ताजमहल भ्रमण में भी काफी मजा आया आज भी जब हम इस विवेकानंद परिसर में आए तो यहां पर भी हमें ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा के साथ जो स्वागत सत्कार मिला है वह मैं जीवन पर्यंत नहीं भूलूंगा हमारी संस्कृतियों ही हमारा गौरव है इसी वजह से भारत अनेकता में एकता की परिभाषा का सार्थक अर्थ है। इतना प्यार पाकर बहुत ही ज्यादा इमोशनल महसूस कर रहा हूं।

इसी भ्रमण के क्रम में दोपहर के समय आगरा विश्वविद्यालय के संस्कृति भवन में इतिहास ,होटल मैनेजमेंट एवं फाइन आर्ट्स के छात्रों के साथ विद्यार्थी प्रतिनिधियों का संवाद हुआ इसके पश्चात सभी l 10-10 के समूह में विभिन्न हाउसेस में भ्रमण किया वहां उन्होंने की किस प्रकार से अखबार में लेख और प्रिंट का कार्य किया जाता है किस प्रकार से हमारे पत्रकार खबरें और जानकारी एकत्रित करते हैं और मीडिया का इको सिस्टम जाना मीडिया हाउसों के भ्रमण के पश्चात सभी प्रतिनिधि विद्यार्थियों ने अपने-अपने मेजबान परिवारों के साथ अपने घरों की ओर प्रस्थान किया।

अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461

IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    शबाना खंडेलवाल लंदन में भारत गौरव सम्मान से होंगी सम्मानित सीसी

    अर्जुन रौतेला संवादाता आगरा। ब्रिटेन में  5 देशों में 15 अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित करने वाली संस्था कॉन्फ्लुएंस आर्टिफाइड  शबाना खंडेलवाल को लंदन में आयोजित कार्यक्रम में भारत गौरव सम्मान से…

    संत रविदास जयंती : प्रदेश अध्यक्ष शालिनी पटेल के नेतृत्व में कई नेताओं ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की

    अर्जुन रौतेला संवादाता। जनतादल यूनाइटेड (जेडीयू) कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शालिनी सिंह पटेल की अध्यक्षता में संत रविदास जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर लगभग…

    Leave a Reply