
आगरा:– अखिल भारतीय माथुर वैश्य केंद्रीय महिला मंडल के अंतर्गत आगरा मंडल एवं हरियाली समिति की मासिक बैठक होटल अतिथि वन में केंद्रीय अध्यक्ष श्रीमती दीपिका डॉ. प्रवीन गुप्ता जी के नेतृत्व में एवं श्रीमती नविता राजेश जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई सर्वप्रथम ईश वंदना के साथ दीप प्रज्वलन जिन बहनों का जन्मदिन था पारुल राजेश, सोनम संजय,हेमलता राजकुमार, मधु अजय हेमलता रमाशंकर ने किया एवं उनको गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया पूनम प्रशांत के द्वारा सरस्वती वंदना की गई ।
हरियाली समिति के नवगठित पदाधिकारियों की घोषणा हुई जिसमें नीलम राकेश प्रथम अध्यक्ष ,पारुल राजेश सचिव, सिंधु राजेश मीडिया प्रभारी एवं नीलम राकेश द्वितीय कार्यक्रम संयोजिका नियुक्त की गई बसंत का महीना होने के कारण बसंत क्वीन का चुनाव किया गया ।
जिसका खिताब पूनम प्रशांत को मिला संचालन रूपम विशाल ने किया मनोरंजन गेम रेखा प्रिया दीपिका ममता हेमलता सोनल सुमन ,वाला,प्रीति आदि ने जीता इस अवसर पर रीता अनिल, गीता आजाद ,भारती संजय, अनीता ललित ,चंचल नीरव, प्रीति मुकेश, ललितेश राम अवतार, सुमन शिव कुमार, अनीता मुख्य रूप से उपस्थित रहे





Updated Video