दूल्हे के घोड़ी चढ़ने से तीन घंटे पहले बच्चा गोदी में लेकर थाने पहुंच गई प्रेमिका…
बोली दूल्हा मेरा पति है और ये बच्चा उसका….दुल्हन करती रह गई इंतजार, नहीं आई बारात…
शादी के तीन घंटे पहले दूल्हे की प्रेमिका बच्चे को गोद में लेकर थाने पहुंच गई।
थाने पहुंचकर युवती ने कहा कि वह दूल्हा बने युवक की पत्नी है और यह बच्चा उसका है।
बारात निकलने से पहले दूल्हा सहित दूल्हे के घरवालों को थाने बुला लिया गया।
वहीं लड़की पक्ष को जब पता चला कि अब बारात नहीं आने वाली है तो उन्होंने भी दूल्हा बने युवक के खिलाफ तहरीर दी है।
बारात ताजगंज से दयालबाग जानी थी, दयालबाग के रिसॉर्ट में दुल्हन पक्ष की ओर से सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी थी और बारात का इंतजार किया जा रहा था।
इधर ताजगंज क्षेत्र में दूल्हा बना युवक भी घोड़ी पर बैठने जा रहा था कि अचानक ताजगंज पुलिस का फोन उसके पास पहुंच गया।
दूल्हा और दूल्हे के घरवाले वहां पहुंचे तो थाने में एक युवती थी जिसके हाथ में एक बच्चा था।
युवती का कहना है कि मैं इसकी पत्नी हूं और ये बच्चा इसी का है।
युवती ने बताया कि दूल्हा बना युवक उसके साथ दिल्ली में लिवइन में रहता था और हमने मंदिर में शादी की है और ये बच्चा इसी का है।





Updated Video