
अर्जुन रौतेला संवादाता। जनपद आगरा में आज आर. बी. ( स्नातकोत्तर ) कन्या महाविद्यालय, सौ फुटा रोड़, कालिंदी विहार में बीए / बी एस सी / बी. कॉम की छात्राओं हेतु कौशलविकास के अन्तर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग ने उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम पर सेमीनार आयोजित किया, जिसमें एमएसएमई के उपनिदेशक नेपाल सिह ने लघु उद्योग / मध्यम उद्योग के बारे में जानकारी प्रदान की।
निदेशक ब्रजेश यादव ने उद्योग प्रारम्भ करने में होने वाली कठिनाइयों के निराकरण को बताया। भुवनेश (सीए) ने उद्योग के सम्बन्धित आडिट एवं फाइनेन्स से सम्बन्धित सारगर्भित विचार प्रदान किया।
नवरितेश ने बताया कि व्यापारिक पत्राचार कैसे किया जाता है? रिचश मिश्रा ( सीनियर मैनेजर ) यूनियन बैंक एवं बबीता ( चीफ मैनेजर ) केनरा बैंक ने बैंकों से ऋण एवं कैपिटल के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
सम्पूर्ण कार्यक्रम प्राचार्य एवं निदेशक आर० बी० डिग्री कालेज के समन्वय से सम्भव हो सका।
कार्यक्रम में डॉ. राघवेन्द्र मिश्र, मो.आरिफ, मो.फरहान, नवीन कुमार, सुनील कुमार इत्यादि ने सहभागिता की।
अन्त में प्राचार्य डॉ. असलम सैफी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया। छात्राओं को एमएसएमई के माध्यम से भविष्य में स्वरोजगार ( कौशल विकास ) योजना के अन्तर्गत काम करने की प्रेरणा दी।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461





Updated Video