
अर्जुन रौतेला संवादाता। जनपद अलीगढ़ की छर्रा विधानसभा क्षेत्र के धनीपुर ब्लॉक में समाजवादी पार्टी की पीडीए पी.डी.ए. पंचायत आयोजित की गई। गाँव गुरुसिकरन, खाना आलमपुर, बुढांसी, दीनदयाल, इटाबली, निधौला आदि जगह पर पीडीए पंचायतों का आयोजिन की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी धनगर ने की।
बैठक को सम्बोधित करते हुये लक्ष्मी धनगर ने कहा कि इन पंचायत का मुख्य उद्देश्य जनता को जागरूक करना और वर्तमान सरकार की नाकामियों और विफलताओं को उजागर करना है, साथ ही समाज के सभी वर्गों को उनके अधिकार दिलाने की दिशा में काम करना है। सभी सेक्टर और बूथ प्रभारियों से बूथ स्तर पर नए मतदाताओं को जोड़ने और पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक ( पीडीए ) गठबंधन की सेक्टर स्तर पर पंचायत आयोजित करने एवं जमीनी स्तर पर काम करने का आग्रह किया।
पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक पंचायत में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव सुरेंद्र सिंह नायक, इगलास विधानसभा प्रभारी देवेंद्र प्रधान, जिला उपाध्यक्ष शाकिर अंसारी, युवा नेता मनी, कमल सिंह, वीरेंद्र प्रधान, सतेन्द्र जाटव, अरविंद दिवाकर, आशु दिवाकर, हरि प्रसाद जाटव, राजन, बहादुर, आकाश बघेल, सुनील, रंजीत कुमार , पप्पू वाल्मीकि, उमाशंकर, प्रदीप गौतम, राम प्रसाद, अंकुर, वेद, हेमंत कुमार, अजय ,अनिल कुमार, डॉ. अब्दुल रहीम, शेर मोहम्मद इत्यादि सहित अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद रहे।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461





Updated Video