खेत में मिले विशाल मगरमच्छ को देख किसानों के उड़े होश ! वाइल्डलाइफ एसओएस और वन विभाग ने किया रेस्क्यू

अर्जुन रौतेला संवादाता। जनपद फिरोजाबाद के नगला मान सिंह गांव में सुबह के समय जब किसान अपने खेतों में सिंचाई के लिए गए, तो उन्हें एक चौंका देने वाला नज़ारा दिखाई दिया। उनके खेत में 8 फीट लंबा मगरमच्छ आराम फरमा रहा था। वाइल्डलाइफ एसओएस और वन विभाग द्वारा पूर्व में किए गए मगरमच्छ रेस्क्यू के अनेक प्रयासों से परिचित किसानों ने तुरंत वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस की इमरजेंसी हेल्पलाइन (+91 9917109666) पर कॉल कर मदद की गुहार लगाईं।

किसानों के मुताबिक, पास की नहर से निकल यह मगरमच्छ खेतों में प्रवेश कर गया था। लोगों ने सहायता के लिए तुरंत वन विभाग और वाइल्डलाइफ एसओएस को इसकी सूचना दी। वन्यजीव संरक्षण संस्था की तीन सदस्यीय रेस्क्यू टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित रूप से उसके प्राकृतिक आवास में स्थानातरित किया।

किसानों ने बताया कि सुबह खेत पर जाते समय उन्हें यह मगरमच्छ वहां घूमता दिखाई दिया। वाइल्डलाइफ एसओएस की टीम ने स्थान पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लेने के पश्च्यात सावधानीपूर्वक मगरमच्छ को पिंजरे के अंदर कैद किया। इसके बाद, संस्था के पशु चिकित्सा टीम ने मौके पर ही मेडिकल जांच कर उसे रिलीज़ के लिए फिट घोषित किया, जिसके बाद मगरमच्छ को उसके प्राकृतिक पर्यावरण में वापस छोड़ दिया गया।

वाइल्डलाइफ एसओएस के सह-संस्थापक और सीईओ, कार्तिक सत्यनारायण ने कहा, “पानी के विभिन्न स्त्रोत नज़दीक होने के कारण मगरमच्छ अनजाने में कभी-कभी खेतों या आवासीय परिसरों में प्रवेश कर जाते हैं। हमारे जागरूकता अभियानों के कारण अब लोग अधिक सतर्क हो रहे हैं और हमें मदद के लिए कॉल करते हैं, जो कि हमारे प्रयासों का सकारात्मक परिणाम है।”

वाइल्डलाइफ एसओएस की सह-संस्थापक और सचिव, गीता शेषमणि ने कहा, “प्रकृति हमेशा, मौजूद जीव जंतुओं की एहमियत और उनकी उपस्थिति का एहसास कराती रहती है। किसानों की प्रतिक्रिया यह दर्शाती है कि शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से हम सह-अस्तित्व की भावना को बढ़ावा दे सकते हैं। वाइल्डलाइफ एसओएस इस समझ को फैलाने के लिए अपने संरक्षण के प्रयास में प्रतिबद्ध है।”

बैजूराज एम.वी, डायरेक्टर कंज़रवेशन प्रोजेक्ट्स, वाइल्डलाइफ एसओएस ने कहा, “मगरमच्छ सामान्यतः तब तक आक्रामक नहीं होते जब तक उन्हें उकसाया न जाए, 1972 के वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची I के तहत यह संरक्षित हैं। जल स्रोतों में बदलाव और उनके आवास में अतिक्रमण के कारण इनका खेतों में आना सामान्य हो गया है।”

अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461

Follow us on →     
IMG-20241223-WA0034

Updated Video
 
IMG-20241223-WA0034
gc goyal rajan
  • अर्जुन रौतेला आगरा

    रंग लाती है हिना पत्थर से पिस जाने के बाद। सुर्ख रूह होता है इंसान ठोकरें खाने के बाद।। मेहंदी का रंग प्राप्त करने के लिए उसको पत्थर पर पिसा जाता है, तब लोग उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, ठीक उसी तरह मनुष्य जो जितना "दर्द अथवा कठिन कर्म" करता है, लोग उसी की तरफ आकर्षित होते हैं।

    Related Posts

    बहराइच * जिला अधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न , प्रगति पर लापरवाही – दिये कड़े निर्देश *मनोज त्रिपाठी.

    डीएम मोनिका रानी द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति की की गई बैठक मे दिखी सख्त दिये कडे निर्देश – बर्न वार्ड में एसी सहित आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करें – गर्मी मे…

    श्री श्याम आस्था परिवार किरावली के तत्वाधान मे हुआ बाबा श्याम का संकीर्तन सभी प्रेमियों ने जमकर लिया आंनद

    उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा की किरावली तहसील में कल शाम पापमोचनी एकादशी के उपलक्ष में सनातन को जागृत करने व सनातन संस्कृति को मजबूती प्रदान करने की कड़ी में…

    Leave a Reply