अर्जुन रौतेला संवादाता। जनपद आगरा में ताजा महोत्सव का कार्यक्रम बहुत ही धूम धाम से चल रहा है। आपको बतातें चलें कि आगरा विकास प्राधिकरण और पर्यटन विभाग के तत्वावधान में चल रहे ताज महोत्सव में 22 फरवरी की शाम 5:30 बजे से सूरसदन प्रेक्षागृह में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
शुक्रवार को भागीरथी देवी मार्ग पर खंदारी कैंपस के निकट राजा बलवंत एजुकेशन समिति सभागार में आयोजन समिति ने पत्रकार वार्ता में कवि सम्मेलन की जानकारी दी।
कवि सम्मेलन में ओज एवं शौर्य के विख्यात कवि डॉ. हरिओम पवार, कवि सम्मेलनों के जाने-माने मंच संचालक शशिकांत यादव, आगरा की सुमधुर कवयित्री डॉ. रुचि चतुर्वेदी, जाने-माने पैरोडीकार सुदीप भोला, गजेंद्र प्रियांशु, चुटीले अंदाज के धनी शंभू शिखर, स्वयं श्रीवास्तव, राजेश अग्रवाल, सुमित ओरछा, मनु वैशाली, मुकेश मणिकांचन, डॉ. शुभम त्यागी, डॉ. आशुतोष त्रिपाठी, गौरव चौहान और डॉ. राहुल अवस्थी श्रंगार, वीर रस और हास्य रस सहित विभिन्न रसों की बारिश करेंगे। निराला पुरस्कार से सम्मानित आगरा के कवि-गीतकार कुमार ललित भी काव्य अनुभूतियों को व्यक्त करेंगे।
प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य कवि सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, डीसीपी सिटी सूरज राय विशिष्ट अतिथि होंगे।
यह जानकारी कवि सम्मेलन के समन्वयक अशोक चौबे एडवोकेट, डॉ. रेणुका डंग, अंतर्राष्ट्रीय कवियत्री डॉ. रुचि चतुर्वेदी, अभिनव मौर्य, ललित चतुर्वेदी,आनंद राय ने दी।
अन्य खबरों हेतु संपर्क करें संवादाता अर्जुन रौतेला 8868868461





Updated Video