
**UP Board Exam 2025: आगरा के पंडित श्रीराम आचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की शुरुआत**
आज से, 24 फरवरी 2025 से, उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू हो रही है। पहले दिन की परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक आयोजित की जा रही है। हाईस्कूल की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी तथा इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।
आगरा के पंडित श्रीराम आचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आंवलखेड़ा में परीक्षा देने के लिए पहुंचे विद्यार्थियों को परीक्षा कक्षों में प्रवेश देने से पहले अनुशासित तरीके से उनका प्रवेश पत्र क्रमांक अनुसार चेक किया गया। विद्यार्थियों को शांतिपूर्वक और सटीक तरीके से परीक्षा कक्षों में प्रवेश दिया गया, ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और अनुशासन के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।





Updated Video