
बहराइच के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विभिन्न जनकल्याण कारी संचालित योजना विभिन्न वयवसायो मे प्रशिक्षित युवाओं का आहवान किया गया
इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के सुपुत्र व प्रतिनिधि के रूप मे शंशाक त्रिपाठी का अनसुईया पाण्डेय एवं धर्मेन्द्र कुमार द्वारा स्मृति चिन्ह डीके त्रिपाठी ने पुष्प व अभय शर्मा ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।
इस मेले मे का आयोजन कि शिशुक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर दक्षता प्राप्त करे तथा रोज़गार मेला मे प्रतिभाग कर सेवायोजित होकर आत्मनिर्भर बन सके।
इस अपरेन्टिस मेले मे 05 अधिष्ठान व 37 प्रतिभागियो द्वारा
प्रतिभाग किया गया जिसमे इस रोजगार मेले मे 09 अभ्यर्थीयो को चयनित कर विभिन्न प्रतिष्ठान मे नियोजित कर चयन पत्र प्रदान किया गया।
इस मेले का संचालन अभय शर्मा द्वारा संचालित किया गया।
इस मौके पर संस्थान के रोज़गार मेला प्रभारी राहुल बाजपेई,विजय वर्मा, पीयूष तिवारी, अनुराधा देवी, अर्पित मौर्या,अमित पाण्डेय, तथा शैलेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।





Updated Video