
देवीपाटन मंडल विजय विजय कुमार मिश्रा
*पुलिस अधीक्षक ने थाना सोनवा का किया वार्षिक निरीक्षण, अभिलेखों एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा*
*पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया* ने थाना *सोनवा* का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें *सम्मान गार्द* द्वारा सलामी दी गई। पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय में विभिन्न महत्वपूर्ण अभिलेखों का गहन अवलोकन किया एवं उनके रखरखाव की गुणवत्ता की जांच की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने *रजिस्टर नंबर-8, अपराध रजिस्टर, एक्टिव लिस्ट, बीट सूचना रजिस्टर, फ्लाई शीट रजिस्टर, बी0पी0ओ0 रजिस्टर, शस्त्र सत्यापन रजिस्टर, आर्डर बुक, प्रार्थना पत्र एवं न्यायालय आर्डर बुक* सहित विभिन्न अभिलेखों का सूक्ष्मता से अवलोकन किया। *त्योहार रजिस्टर* की भी विशेष रूप से जांच की गई, जिसमें बीते त्योहारों की प्रविष्टियां सुव्यवस्थित एवं अद्यतन पाई गईं। उन्होंने अभिलेखों के समुचित रखरखाव एवं उनमें पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।
अभिलेखों के निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने *थाना परिसर, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, बंदीगृह, मालखाना, आरक्षी बैरक एवं भोजनालय* का भी बारीकी से निरीक्षण किया। थाना परिसर की *स्वच्छता एवं अनुशासनात्मक व्यवस्था उच्च स्तर की* पाई गई। उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपने कार्यस्थल को स्वच्छ एवं व्यवस्थित रखने की हिदायत दी।
इसके अतिरिक्त, *ऑपरेशन क्लीन* के तहत थाना परिसर में खड़े *लावारिस एवं मुकदमाती वाहनों* के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि अनुपयोगी वाहन थाना परिसर में अनावश्यक रूप से एकत्रित न हों और न्यायालय के निर्देशानुसार उनका शीघ्र निस्तारण किया जाए।
*त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित*
आगामी *होली एवं रमजान* के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा *पीस कमेटी की बैठक* आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न समुदायों के संभ्रांत व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित कर *शांति एवं सौहार्द बनाए रखने* की अपील की गई। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान *संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए*। प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले इलाकों एवं संवेदनशील स्थानों पर *पुलिस बल की तैनाती बढ़ाने* के निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि *होली के अवसर पर हुड़दंग एवं अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए विशेष गश्त की जाए* तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि *नियमित रूप से फ्लैग मार्च एवं फुट पेट्रोलिंग* की जाए ताकि नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनी रहे। साथ ही, शराब के अवैध कारोबार एवं नशे की बिक्री पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
रमजान के दृष्टिगत *विशेष रूप से मस्जिदों एवं इबादत स्थलों के आसपास पुलिस की सतर्कता बढ़ाने* को कहा गया। उन्होंने निर्देश दिए कि इफ्तार और तरावीह के समय यातायात व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि *संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी एवं ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाए* ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। उन्होंने आम जनता से *पुलिस के साथ समन्वय बनाकर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने* की अपील की।
*ग्राम प्रहरियों को टॉर्च व साल वितरित, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश*
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा *थाना क्षेत्र में तैनात 38 ग्राम प्रहरी (चौकीदारों)* से संवाद स्थापित किया गया एवं उनकी समस्याओं को सुना गया। *रात्रि गश्त में उनकी सुरक्षा एवं कार्यकुशलता को सुदृढ़ करने हेतु टॉर्च एवं साल वितरित किए गए*। पुलिस अधीक्षक ने चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि *ग्राम सुरक्षा व्यवस्था में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है* तथा उनकी सतर्कता एवं तत्परता से अपराधों की रोकथाम में सहायता मिलती है। उन्होंने ग्राम प्रहरियों को सजग रहते हुए सूचना तंत्र को और मजबूत करने के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी को नागरिकों की शिकायतों के *त्वरित समाधान* हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि थाना स्तर पर संपादित किए जाने वाले प्रत्येक कार्य की बेहतर जानकारी आरक्षियों को दी जाए एवं शिकायत लेकर आने वाले नागरिकों की समस्याओं के त्वरित एवं संतोषजनक समाधान हेतु प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान *क्षेत्राधिकारी इकौना श्री सतीश कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष थाना सोनवा श्री गणनाथ प्रसाद, वाचक पुलिस अधीक्षक निरीक्षक महिमा नाथ उपाध्याय* एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।





Updated Video