
NHRACACB संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित गुप्ता मिले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओबीसी सदस्य (भारत सरकार), श्री रामपाल सिंह यादव जी से।
विख्यात मानवतावादी नेता श्री मोहित गुप्ता जी, ‘नेशनल ह्यूमन राइट्स एंटी क्राइम एंड एंटी करप्शन ब्यूरो’ के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने श्री. रामपाल सिंह यादव जी, भारतीय जानता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओबीसी सदस्य (भारत सरकार) से उनके आगरा उ.प्र. स्थित आवास पर उनसे मुलाक़ात की। विगत कुछ दिन पहले रामपाल जी की तबियत ठीक नहीं थी इसलिए मोहित जी ने उनके घर पहुंचकर उनका कुशलक्षेम जाना एवं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की
रामपाल सिंह यादव जी भारतीय जानता पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। रामपाल सिंह यादव जी का मोहित गुप्ता जी के प्रति अलग ही मोह है और उन्होंने अपना सहयोग और समर्थन मोहित जी तथा ब्यूरो और ब्यूरो के सदस्यों को भी मिलता रहेगा ऐसा आश्वस्त किया है।

मुलाक़ात के दौरान दोनों ने कई सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। इसी के साथ, इसपर भी चर्चा की गई की केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहीं लोकहित योजनाओं को भी जनता तक कैसे पहुँचाया जा सके और कैसे उनको इसके प्रति जागरूक किया जा सके। लोगों को उनके अधिकार दिलाने के लिए किस प्रकार दोनों साथ आकर काम कर सकें इसपर भी विशेष संवाद हुआ।
रामपाल सिंह यादव जी ने कहा की लोगों को उनके अधिकारों से अवगत कराने और न्याय सुनिश्चित करने के लिए वह पूरी मज़बूती से ब्यूरो के साथ खड़े हैं। उन्होंने सुनिश्चित किया की वह लोक कल्याण हेतु सदैव ब्यूरो के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करने के लिए तयार हैं।





Updated Video