
हम जिंदे को मुर्दा और मुर्दे को जिंदा कर सकते हैं, हम विकास भवन में बैठे हैं, लोगों का विकास और विनाश हमारे इशारे पर होता है । जब जी चाहे हम दस्तावेज बना देते हैं और दस्तावेज खो भी देते हैं ।
योगी सरकार के जनकल्याणकारी दस्तावेज सीडीओ कार्यालय से गायब हो गए हैं ।
जिंदा महिला को मृतक घोषित कर दिया । सीडीओ कार्यालय में बैठे अधिकारी ने कहा कि मृतक महिला गंगा देवी के दस्तावेज गुम हो गए हैं ।
वास्तविकता तो यह है की गंगा देवी जिंदा हैं।
दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा के विकासखंड खंदौली का है। जहां पर एक विधवा बुजुर्ग महिला को जीते जी सीडीओ कार्यालय मार दिया ।
महिला की विधवा पेंशन बंद हो गई ।
वृद्ध विधवा महिला विकासखंड खंदौली अपनी समस्या को लेकर पहुंची । बुजुर्ग विधवा महिला की किस्मत ने भी साथ दे दिया इत्तेफाक से मुलाकात विकासखंड खंदौली के ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा से हो गई । बुजुर्ग वृद्ध महिला का जब ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने सुना तो उन्होंने A.D.O. जनकल्याण को समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया ।
तो समाधान कुछ इस कदर निकला कि बुजुर्ग के पैरों तले जमीन खिसक गई ।
पेंशन बंद होने की वजह दर्शी गई थी की बुजुर्ग विधवा गंगा देवी मृतक है जिसके चलते विधवा पेंशन बंद कर दी गई है ।
ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा मैं आगरा विकास भवन में बैठे विभागीय अधिकारी जिला प्रोबेशन से बात की तो उन्होंने कहा की पेंशन रुकने की वजह बुजुर्ग विधवा गंगा देवी की मृत्यु है । ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने जब प्रोविजन अधिकारी से मृतक प्रमाण पत्र मांगा तो प्रोविजन अधिकारी ने कहा कि दस्तावेज गुम हो गए हैं ।
बड़ा सवाल यह है कि जनपद के बड़े कार्यालय से दस्तावेज गायब होना…? अर्थात योगी के दस्तावेजों का गायब होना माना जाता है ।
जिंदा महिला को मृत घोषित कर देना बड़े सवाल खड़े कर रहा है ।
ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा ने पत्र लिखकर शिकायत की है ।
आप देखते हैं कि इस शिकायत का कोई अवसर होगा या फिर यह शिकायत पत्र भी कहीं गुम हो जाएगा ?





Updated Video