
मेला देखने गई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ बदतमीजी के बाद दबंग युवकों ने की लाठी डंडों से मारपीट
बरहन :थाना बरहन के नगला गोकुल गांव के पास मेला गुरुवार को लग रहा था वहीं नगला गोकुल गांव के तेजवीर पुत्र चरन सिंह अपने परिवारीजन महिलाओं के साथ मेले में गया हुआ था तेजवीर के अनुसार देर शाम मेले में नजदीक सराय जैराम गांव से कुछ यादव समाज के अराजक युवकों ने मेले में पहुंच उत्पाद मचाना शुरू कर दिया। तेजवीर के साथ मौजूद महिलाओं से छेड़छाड़ व बदतमीजी करना शुरू कर दिया। जब इसका तेजवीर व अन्य लोगों ने विरोध किया तो दबंगों ने लाठी डंडा से सबके साथ में मारपीट कर दी जिसमें कुछ लोग चोटिल भी हो गए सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची 112 पुलिस को देख मारपीट करने के बाद दबंग मौके से फरार हो गए। मारपीट के संदर्भ में नगला गोकुल निवासी तेजवीर द्वारा थाना बरहन पर अराजक दबंग युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है जिसमें तहरीर के आधार पर शीलेश, छोटे, रामनरेश, काका उर्फ गूंगा ,गुल्ला, मुकुल, राजू, आदि नामजद सहित लगभग बीस अज्ञात युवकों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस की लापरवाही से हुई मारपीट हो सकता था बड़ा बवाल
थाना बरहन के नगला गोकुल गांव पर हर वर्ष होली के त्यौहार के बाद अष्टमी के दिन मेले का आयोजन होता है मेले में हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद रहती है भीड़ में कुछ अराजक व शरारती तत्व भी पहुंचते हैं। जो कि हर वर्ष महिलाओं से बदतमीजी छेड़छाड़ मारपीट जैसी आदि घटनाओं को अंजाम देते हैं जानकारी अनुसार इस वर्ष ही नहीं प्रति वर्ष मेले से मामले सामने आते हैं।मेले में पुलिस की चौकन्नी गैर मौजदगी के चलते अराजक व शरारती तत्वों के हौसले बुलंद रहते हैं। सूचना पर मौके पर 112 पुलिस को पहुंचने से मामला संभला।





Updated Video