
आज हमारे बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में प्राइवेट स्कूलों में मनमर्जी से फीस लिया जाता है जिससे गरीब मां-बाप अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देने में असमर्थ रहते हैं वहीं पर गुजरात प्रदेश के सूरत शहर के जी आई डी सी पांडेसरा विस्तार में पांडेसरा केवडी मंडल द्वारा संचालित उद्योग भारती विद्यालय जिसकी नीव पांडेसरा इंडस्ट्रियल संगठन के प्रेसिडेंट श्री कमल विजय आर तुलस्यान जी ने कुछ साल पहले रखा था इनका में उद्देश्य था इंडस्ट्रियल में काम करने वाले मां-बाप अपने बच्चों को उचित फीस देकर उच्च शिक्षा प्राप्त करवाये और हुआ भी यही आज भी विद्यालय में सैकड़ो गरीब मां-बाप के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं वहीं पर में आज प्रेस वार्ता का आयोजन किया इस आयोजन में विद्यालय के सेक्रेटरी श्री अशोक भाई जरी वाला विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती तेजस्विनी यस पटेल ने प्रेस के माध्यम से बताया कि हमारा यह विद्यालय शहर का एक ऐसा विद्यालय है जहां पर अमीर और गरीब के भेदभाव के बगर बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदा न कराई जाती है 2025 और 26 के बेंच में हमने विद्यालय में नर्सरी और के जी के बच्चों को 25% फीस में डिस्काउंट का भी ऐलान किया है प्रथम 30 बच्चों पर वार्षिक फीस एक साथ भरने पर यह डिस्काउंट दिया जाएगा विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है कि इस विद्यालय में अधिकतर श्रमिक वर्ग के बच्चे अपनी शिक्षा अच्छी तरह से प्राप्त करें और भविष्य में मां बाप का नाम रोशन करें
टी यन न्यूज 24 आवाज जुर्मके खिलाफ सूरत से संवाददाता राजेंद्र तिवारी के साथ नरेंद्र प्रताप सिंह कि खास रिपोर्ट स्थानीय प्रेस नोट और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9879855419





Updated Video