
आज बहराइच जनपद के प्रत्येक थाना स्तर पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह द्वारा थाना पयागपुर व थाना विशेश्वरगंज में “थाना समाधान दिवस” की अध्यक्षता की गई । इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर जन शिकायतों की निष्पक्ष जाँच हेतु विधिक निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए गए । थाना समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही भूमि विवाद के मामले में राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर शीघ्र गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही एस0पी0 द्वारा थानों के त्यौहार रजिस्टर व जन शिकायत रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त पुलिस उपाधीक्षक द्वारा अपने-अपने सर्किल के थानों में उपस्थित रहकर जन शिकायतों का निस्तारण कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच ।





Updated Video