
अलविदा की नमाज बहराइच मे सकुशल हुई सम्पन्न –
बहराइच की जामा मस्जिद मे हजारो नमाजियो द्वारा अलविदा की नमाज अदा की गयी।
इस बीच बहराइच प्रशासन डीएम मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह भारी फोर्स के साथ शहर मे भ्रमण पर रहे ।
प्रशासन द्वारा बहराइच जनपद मे अलविदा की नमाज को लेकर 114 सेक्टरो व 2 सुपर जोन मे बाट कर सभी मे मैजिस्ट्रेट की तैनाती कर
अलविदा की नमाज को शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराया।
इस बीच पूरे जनपद मे भारी पुलिस बल तैनात रही । मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।





Updated Video