
बहराइच में जोशियापुरा मे स्थित दुर्गा माता महिषासुर मर्दिनी मंदिर को अराजक तत्वो को लेकर सुरक्षा की मांग नगर मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र देकर सौंपा ज्ञापन –
बहराइच नगर में जोशियापूरा मे स्थित माता महिषासुर मर्दिनी मंदिर पर अराजक तत्वो द्वारा शराब पीना ,जुआ खेलना व गान्जा बीडी पीने को लेकर समिति के द्वारा रोके जाने पर विवाद होने पर सिटी मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र देकर 25 मार्च को कुछ लडको और महिलाओ को उकसाकर असत्य प्रार्थना पत्र के सम्बन्ध मे अधिवक्ता व पूर्व विधायक राम अचल सिंह सेंगर,अधिवक्ता प्रेम नाथ तिवारी प्रबंधक , अधिवक्ता अनिल कुमार श्रीवास्तव सचिव बोलबम कावरिया संघ माँ महिषासुर मर्दिनी दुर्गा मंदिर जोशियापुरा द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र सौपकर मंदिर के पास कोई विवाद नही हुआ तथा वास्ते प्रार्थना पत्र के माध्यम से अराजक तत्वो को मंदिर प्रबन्धन व सुरक्षा की व्यवस्था मे हस्तक्षेप करने से रोकने व सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। मनोज त्रिपाठी 8081466787. बहराइच।





Updated Video